Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मुख्यमंत्री सोरेन का बयान बैंको पर भरोसा नहीं, निशिकांत दुबे ने घेरा

मुख्यमंत्री सोरेन का बयान बैंको पर भरोसा नहीं, निशिकांत दुबे ने घेरा

रांची: झारखंड के सीएम अपने एक बयान को लेकर घिर गए हैं. सोरेन ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि बैंकों का भरोसा नहीं किया जा सकता. मुख्यमंत्री सोरेन की बातों पर बीजेपी हमलावर दिख रही है. रामगढ़ जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड के गोड्डा सीट से सांसद निशिकांत […]

Advertisement
  • February 26, 2023 4:49 pm IST, Updated 2 years ago

रांची: झारखंड के सीएम अपने एक बयान को लेकर घिर गए हैं. सोरेन ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि बैंकों का भरोसा नहीं किया जा सकता. मुख्यमंत्री सोरेन की बातों पर बीजेपी हमलावर दिख रही है. रामगढ़ जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड के गोड्डा सीट से सांसद निशिकांत दुबे ने उनपर निशाना साधते हुए उनके इस बयान को मूर्खतापूर्ण बताया है. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री सोरेन के बयान की आलोचना की है.

लोगों को बहका रहे

मुख्यमंत्री के बयान पर उन्होंने कहा कि आज जब पूरी दुनिया पीएम मोदी के नेतृत्व का सम्मान कर रही है.वहां ऐसी बयानबाजी काफी बचकाना है. उन्होंने मौके पर लोगों से कहा कि आपका पैसा सुरक्षित भी है और विकास के लिए लग रहा है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सारे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि एक संवैधानिक पद पर होते हुए मुख्यमंत्री सोरेन लोगों को गलत कदम उठाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि सोरेन मोदी नेतृत्व से डर गए हैं.

झारखंड में लोगों को लाभ मिला

निशीकांत दुबे ने आगे कहा कि जो काम किसी सरकार ने नहीं किया वो मोदी ने कर दिखाया है. उन्होंने गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों का वित्तिय सिस्टम में समावेश कराया है. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद जनता का बैंकों में खाते खुलवाकर उन्हें साहुकारों से मुक्ती दिलाई. अकेले झारखंड में 97 लाख से ज्यादा मुद्रा लोन के और 1 करोड़ 62 लाख से अधिक जन धन के लाभार्थी हैं.

Tags


Advertisement