Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बिहार में गरजे अमित शाह, बिहार सरकार का नियत और नीति खराब

बिहार में गरजे अमित शाह, बिहार सरकार का नियत और नीति खराब

पटना: आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के नवादा में रैली को संबोधित किया. अपने इस संबोधन में अमित शाह ने कहा कि बिहार में जो वर्तमान की स्थिति है वो काफी चिंताजनक है. इसके साथ ही अमित शाह बिहार के राज्यपाल से मिलकर राज्य में मौजूदा कानून-व्यवस्था पर चर्चा की. इसके साथ […]

Advertisement
  • April 2, 2023 10:11 am IST, Updated 2 years ago

पटना: आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के नवादा में रैली को संबोधित किया. अपने इस संबोधन में अमित शाह ने कहा कि बिहार में जो वर्तमान की स्थिति है वो काफी चिंताजनक है. इसके साथ ही अमित शाह बिहार के राज्यपाल से मिलकर राज्य में मौजूदा कानून-व्यवस्था पर चर्चा की. इसके साथ ही अमित शाह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार जनता के साथ वादाखिलाफी करते हैं.

बिहार में खिलेगा कमल

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि बिहार में एक बार फिर से जंगलराज लौट आया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार से ऊब चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में जनता नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल कर देगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के हर सीट पर कमल खिलने वाली है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश बिहार की सत्ता नहीं संभाल पा रहे हैं.


Advertisement