Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • यूट्यूबर मनीष कश्यप की मां ने लिखा राष्ट्रपति मुर्मू को पत्र, उदयनिधि पर रासुका लगाने की मांग

यूट्यूबर मनीष कश्यप की मां ने लिखा राष्ट्रपति मुर्मू को पत्र, उदयनिधि पर रासुका लगाने की मांग

पटना। तमिलनाडू के बेटे उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ यूट्यूबर मनीष कश्यप की मां ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि अगर संविधान सबके लिए बराबर है तो उदयनिधि स्टालिन पर भी NSA लगे। उदयनिधि के बयान से पूरे देश में टकराव तमिलनाडू के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर […]

Advertisement
Sanatana Dharma row
  • September 7, 2023 10:52 am IST, Updated 2 years ago

पटना। तमिलनाडू के बेटे उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ यूट्यूबर मनीष कश्यप की मां ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि अगर संविधान सबके लिए बराबर है तो उदयनिधि स्टालिन पर भी NSA लगे।

उदयनिधि के बयान से पूरे देश में टकराव

तमिलनाडू के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर विवादित बयान पर यूट्यूबर मनीष कश्यप की मां ने राष्ट्रपति द्रौपदि मुर्मू को पत्र लिखकर स्टालिन पर रासुका लगाने की मांग की है। मनीष कश्यप की मां मधु देवी ने अपने बेटे पर तमिलनाडु सरकार द्वारा किए गए FIR को साजिश करार देने के साथ-साथ कहा कि अगर संविधान सबके लिए बराबर है तो फिर तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन पर भी NSA लगाया जाए क्योंकि उसके बयान से पूरे देश में टकराव की स्थिति बन गई है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे ने क्या गलती की थी जिस पर NSA लगाया गया था?

उदयनिधि पर NSA लगाया जाए

मनीष कश्यप की मां मधु देवी ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित स्वतंत्र कमेटी से पूरे मामले की जांच की मांंग करते हुए कहा है कि अगर मेरे बेटे की वजह से दो राज्यों में टकराव की स्थिति पैदा हुई है तो एक मुख्यमंत्री के बेटे के बयान से तो पूरे देश में टकराव की स्थिति बन गई है। उन्होंने कहा कि अगर संविधान सबके लिए बराबर है तो स्टालिन के बेटे पर भी NSA लगाकर जेल में क्यों नहीं डाला जा रहा है?

मेरे बेटे पर फर्जी केस

मनीष कश्यप की मां मधु देवी ने मनीष पर लगाए गए केस को झूठा करार देते हुए लिखा है कि तमिलनाडु में 6 फर्जी FIR करके उनके बेटे पर NSA लगाया गया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों के साथ हिंसा का मामला 21 फरवरी से ही प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चलने लगा था। जबकि उनके बेटे ने मार्च के महीने में वीडियो बनाया था पर तमिलनाडु और बिहार सरकार की मिली भगत की वजह से उसपर कार्रवाई की गई थी।

यह था मामला?

यूट्यूबर मनीष कश्यप का पूरा मामला मनीष कश्यप और एक अन्य युवक युवराज सिंह से जुड़ा है। दोनों पर आरोप है कि इन्होंने तमिलनाडु में बिहार श्रमिकों की पिटाई का फर्जी वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। वीडियो में बिहारी श्रमिकों को तमिलनाडु से भगाने की भी बात की जा रही थी। बाद में बिहार सरकार की जांच बैठक में वीडियो को फर्जी पाया गया। उसके बाद काफी दिनों तक पुलिस से छुपने के बाद मनीष कश्यप ने बेतिया के थाने में 18 मार्च को सरेंडर कर दिया था।


Advertisement