Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मुख्यमंत्री जी को ठीक से दवा खिलाएगा… सदन में मांझी पर क्यों कसा तेजस्वी ने तंज

मुख्यमंत्री जी को ठीक से दवा खिलाएगा… सदन में मांझी पर क्यों कसा तेजस्वी ने तंज

पटना। बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार ने विश्वास मत जीत लिया है। सदन में बोलते हुए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर भी निशाना साधा। उन्होंने मांझी को याद दिलाया कि जब पिछला सत्र चल रहा था तो अपनी बात रखने के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को […]

Advertisement
  • February 12, 2024 1:25 pm IST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार ने विश्वास मत जीत लिया है। सदन में बोलते हुए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर भी निशाना साधा। उन्होंने मांझी को याद दिलाया कि जब पिछला सत्र चल रहा था तो अपनी बात रखने के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को गलत-सलत दवा खिलाया जा रहा है। उन्हें इलाज की जरुरत है। अब मांझी जी ठीक से नीतीश कुमार को दवाई खिलाएंगे। अगर संभव हो तो मुख्यमंत्री जी का ख्याल रखने के लिए वहीं पर कमरा ले लीजिये।

नीतीश को मिले 129 वोट

बता दें कि बिहार विधानसभा में सोमवार को नीतीश सरकार ने बहुमत परिक्षण पास कर लिया। मतदान से पहले ही विपक्ष सदन से वॉकआउट कर गए। सत्ता पक्ष की मांग पर वोटिंग हुई। इसमें नीतीश के समर्थन में 129 वोट पड़े जबकि विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा। वहीं बिहार विधानसभा में विश्वास मत पर बहस के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि हम सबके हित में काम करेंगे। इससे पहले इनके( तेजस्वी यादव) माता-पिता ने 15 साल शासन किया। इन्होंने क्या किया था? सड़क भी नहीं था? जब हम आये तो हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा बंद करवाया। लोग शाम होने के बाद घर से बाहर निकलने से डरते थे।

ऐसे हुई NDA पास

  • कुल विधायक-243
  • वोटिंग के समय-242
  • विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा-122
  • NDA को मिला-129 वोट

Advertisement