पटना: बिहारी मजदुर से मारपीट का फ़र्ज़ी वीडियो फैलाने के आरोप में जेल में बंद मनीष कश्यप के मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में हुई। जहाँ सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस से नोटिस भेजकर पूछा की मनीष कश्यप पर NSA क्यों लगाया गया है। और इसके साथ कोर्ट ने ये भी पूछा है की […]
पटना: बिहारी मजदुर से मारपीट का फ़र्ज़ी वीडियो फैलाने के आरोप में जेल में बंद मनीष कश्यप के मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में हुई। जहाँ सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस से नोटिस भेजकर पूछा की मनीष कश्यप पर NSA क्यों लगाया गया है। और इसके साथ कोर्ट ने ये भी पूछा है की आखिर किस आधार पर NSA लगाया गया है।
अब तक नहीं मिली राहत
मनीष कश्यप के वकील लगातार कोशिश कर रहे हैं कि उसे किसी तरह की राहत मिल जाए लेकिन मनीष को अब तक कोर्ट से राहत नहीं मिल पायी है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से भी मनीष कश्यप को कोई राहत नहीं मिली है। हालाँकि वकील ने सुप्रीम कोर्ट से अलग-अलग राज्यों में चलाये जा रहे मुकदमों को क्लब किये जाने की मांग की थी। इसके साथ ही जमानत की भी मांग की गयी थी। और याचिका में ये भी मांग की गयी थी कि पुलिस को कठोर कार्रवाई से रोका जाए। लेकिन इस पर सुप्रीम कोर्ट् ने इंकार करते हुए कहा कि किसी भी कठोर कार्रवाई से पुलिस को नहीं रोका जा सकता।