कौन थे JDU के पूर्व MLA डॉ प्रमोद सिंह, निधन से सियासी गलियारे में छाया मातम, सीएम नीतीश ने बताया उनका जाना अपूरणीय क्षति

पटना: बिहार के भभुआ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जेडीयू विधायक डॉ. प्रमोद सिंह का आज बुधवार को निधन हो गया है. उनकी मौत की वजह दिल का दौरा बताया गया है. इस खबर के बाद जनता और राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. बता दें कि प्रमोद सिंह भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव […]

Advertisement
कौन थे JDU के पूर्व MLA डॉ प्रमोद सिंह, निधन से सियासी गलियारे में छाया मातम, सीएम नीतीश ने बताया उनका जाना अपूरणीय क्षति

Shivangi Shandilya

  • January 22, 2025 10:09 am IST, Updated 3 hours ago

पटना: बिहार के भभुआ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जेडीयू विधायक डॉ. प्रमोद सिंह का आज बुधवार को निधन हो गया है. उनकी मौत की वजह दिल का दौरा बताया गया है. इस खबर के बाद जनता और राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. बता दें कि प्रमोद सिंह भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव के रहने वाले थे, जिन्होंने अपने विधायक कार्यकाल के दौरान कम समय में काफी काम किया था. लोग उनके कार्यों को कभी नहीं भूलेंगे.

इनके कार्यकाल में भभुआ को ग्रीन सिटी का नाम मिला

पूर्व MLA डॉ प्रमोद सिंह के कार्यकाल में भभुआ शहर को ग्रीन सिटी का दर्जा दिया गया था. बता दें कि JDU के पूर्व भभुआ विधायक डॉ. प्रमोद सिंह कुछ दिनों से बीमार थे. इस बीच आज उनकी अचानक निधन की खबर मिलते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए महागठबंधन कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

3 बार जनता ने बनाया विधायक

डॉ. प्रमोद सिंह करीब 64 वर्ष के थे। भभुआ विधानसभा क्षेत्र से तीन बार चुनाव जीतकर विधायक बने. वह जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के जिला अध्यक्ष भी थे। इसके अलावा वह दो बार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के टिकट पर और एक बार लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के टिकट पर विधायक बने.

सीएम नीतीश ने जताया दुःख

उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. जेडीयू ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है, “भभुआ के पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह जी के आकस्मिक निधन पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने शोकाकुल परिजनों से बात कर सांत्वना दी है. निश्चित रूप से उनका जाना राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति है. JDU परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि”.

Advertisement