पटना: बिहार एमएलसी चुनाव का परिणाम आने शुरू हो गए हैं. कोसी से जदयू के उम्मीदवार ने बीजेपी के उम्मीदवार को हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की है. इसके साथ ही सारण के सीट पर काफी अलग चीज देखने को मिल रही है. सारण सीट से प्रशांत किशोर के समर्थित उम्मीदवार अफाक अहमद का प्रदर्शन […]
पटना: बिहार एमएलसी चुनाव का परिणाम आने शुरू हो गए हैं. कोसी से जदयू के उम्मीदवार ने बीजेपी के उम्मीदवार को हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की है. इसके साथ ही सारण के सीट पर काफी अलग चीज देखने को मिल रही है. सारण सीट से प्रशांत किशोर के समर्थित उम्मीदवार अफाक अहमद का प्रदर्शन काफी शानदार बताया जा रहा है. पहले बताया जा रहा था कि इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार महाचंद्र सिंह और महागठबंधन के उम्मीदवार विरेंद्र नरायण यादव के बीच मुकाबला है, लेकिन प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीवार का बेहतर प्रदर्शन करना बिहार की राजनीति में अहम मोड़ साबित होने वाला है.
बिहार विधानपरिषद चुनाव में कोसी शिक्षक सीट का चुनाव परिणाम जारी हो चुका है. जानकारी के अनुसार यहां जदयू के संजीव कुमार सिंह को जीत मिली है. इस चुनाव में संजीव सिंह को 8692 वोट मिले हैं. इसके साथ ही बीजेपी के प्रत्याशी को 599 मिले हैं. 13467 वोट वैलिड पाए गए हैं. बता दें कि 5 अप्रैल सुबह आठ बजे से ही एमएलसी चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
भाजपा उम्मीदवार को हराया
बिहार विधानपरिषद चुनाव में भाजपा की ओर से रंजन कुमार मैदान में उतरे थे. वहीं जदयू से संजीव कुमार सिंह चुनावी रण में उतरे थे. इसके साथ ही कई निर्दलिय उम्मीदवार भी चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे थे.
बिहार में 31 मार्च को हुए विधानपरिषद चुनाव के नतीजे आज यानी (5 अप्रैल) को सामने वाली है. नतीजों के रुझान आने शुरू हो गए हैं. इन रुझानों ने सबको हैरान कर दिया है. क्योंकि इस विधानपरिषद चुनाव में प्रशांत किशोर के समर्थित उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. अगर सारण विधानपरिषद सीट की बात करें तो यहां से भी प्रशांत किशोर के समर्थित उम्मीदवार भी आगे चल रहे हैं.
प्रशांत किशोर ने बढ़ाई टेंशन
बता दें कि चुनाव का परिणाम कुछ ही दिनों में आने वाले हैं. इसके साथ ही बिहार में प्रशांत किशोर ने बीजेपी और नीतीश कुमार दोनों की टेंशन बढ़ा दी है.
कोसी में जदयू उम्मीदवार की जीत
बता दें कि गया, कोसी, सारण के साथ ही शिक्षक निर्वाचन सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इस चुनाव में महागठबंधन की ओर से जदयू ने 3 सीटों पर तो आरजेडी और सीपीआई ने एक-एक सीटों पर चुनाव लड़ा है. इसी बीच खबर मिली है कि कोसी से जदयू के उम्मीदवार को जीत मिली है.