Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • तेजस्वी यादव ने पीएम के बिहार दौरे पर जताई आपत्ति तो बीजेपी ने दिया करारा जवाब

तेजस्वी यादव ने पीएम के बिहार दौरे पर जताई आपत्ति तो बीजेपी ने दिया करारा जवाब

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को बिहार दौरे से पहले राज्य में सियासी घमासान तेज हो गया है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को पीएम मोदी के दौरे पर निशाना साधा था, जिस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है. तेजस्वी पर साधा निशाना पटना […]

Advertisement
  • February 23, 2025 9:33 am IST, Updated 2 weeks ago

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को बिहार दौरे से पहले राज्य में सियासी घमासान तेज हो गया है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को पीएम मोदी के दौरे पर निशाना साधा था, जिस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है.

तेजस्वी पर साधा निशाना

पटना में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को पता होना चाहिए कि आज प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश जा रहे हैं, वहां कोई चुनाव नहीं है. कल बिहार आएंगे और फिर असम जाएंगे, वहां कोई चुनाव नहीं है. इससे पहले अगर प्रधानमंत्री के दौरों पर नजर डालें तो हमारे प्रधानमंत्री बंगले में कैद नहीं रहते बल्कि जनता के बीच जाते हैं.

 

तेजस्वी ने क्या कहा था?

पटना में मीडिया से बात करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि हर दिन कोई न कोई आएगा. दिल्ली चुनाव ख़त्म हो चुके हैं. सभी लोग बिहार आ रहे हैं. इन लोगों को बिहार और बिहार की जनता से कोई लेना-देना नहीं है. वे सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए आ रहे हैं. क्या वे बिहार को फैक्ट्री देने आ रहे हैं? क्या वे पलायन रोकने आ रहे हैं? क्या आप गरीबी रोकने आ रहे हैं? क्या महंगाई खत्म होने वाली है? क्या वे बेरोजगारी ख़त्म करने आ रहे हैं? वे अपने स्वार्थ के लिए आ रहे हैं.

 

शिवराज सिंह ने पीएम दौरे को लेकर कहा

इसके अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी के दौरे के बारे में बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बिहार के दरभंगा से देशभर के किसानों के खाते में पैसे जमा करने जा रहे हैं. बिहार एक अद्भुत राज्य है. यहां की प्रतिभा, यहां के मेहनती किसान और यहां का मखाना ‘सुपर फूड’ है। मखाना का उत्पादन बढ़ाने और इसकी गुणवत्ता में सुधार के लिए मखाना बोर्ड का गठन किया जा रहा है. वर्तमान समय में किसानों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन कठिनाइयों को तकनीक के माध्यम से दूर किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री के आगमन कार्यक्रम की तैयारियां भी देखूंगा.

 

 

 


Advertisement