पटना: लॉरेंस गैंग से लगातार मिल रही धमकियों के बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। इस दौरान आज शनिवार को पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए तीसरी बार धमकी दिए जाने के सवाल पूछे जाने पर वो भड़क उठे। बता दें कि भड़कने की वजह कुछ और नहीं […]
पटना: लॉरेंस गैंग से लगातार मिल रही धमकियों के बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। इस दौरान आज शनिवार को पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए तीसरी बार धमकी दिए जाने के सवाल पूछे जाने पर वो भड़क उठे। बता दें कि भड़कने की वजह कुछ और नहीं बल्कि उनकी बुलेट प्रूफ गाड़ी है, जो उन्हें उनके दोस्त ने गिफ्ट में दी है.
मीडिया ने उनसे पूछा कि दोस्त से गिफ्ट में बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर मिलने के बाद सवाल उठ रहे थे कि अगर सरकार बुलेट प्रूफ कार देती है तो फिर पप्पू यादव के दोस्त ने यह कार गिफ्ट कैसे कर दी? इस सवाल पर पप्पू यादव भड़क गए और कहा कि सरकार को हमसे पूछना चाहिए कि ऐसा कौन कहता है?
बता दें कि पप्पू यादव को शुक्रवार को उनके व्हाट्सएप पर तीसरी बार धमकी भरा मैसेज मिला है. यह मैसेज उन्हें पाकिस्तान के नंबर से आया है. मैसेज के साथ एक धमकी भरा वीडियो भी है जिसके ऊपर “सेम विद यू” लिखा हुआ है। इस मैसेज में लिखा है, ”हम तुम्हें पिछले 24 घंटों में मार डालेंगे.” हमारी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, हमारे साथी आपके बहुत करीब पहुंच चुके हैं.
पाकिस्तानी नंबर से आए धमकी भरे व्हाट्सएप मैसेज का जिक्र करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मैसेज तो आया ही नहीं बल्कि उसने फोन कर कहा कि रात में दो बार तुम्हें बचा लिया गया है. उन्होंने कहा कि हम देश को बचाने के लिए, सत्य और लोकतंत्र को बचाने के लिए एक बार क्या लाखों बार मरने को तैयार हैं।