पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार जिले का दौरा करने आने वाले हैं। उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। हालांकि सीएम नीतीश किस तिथि को सीतामढ़ी आएंगे, इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं है। इसके अतिरिक्त वे जिले के किस प्रखंड के किस गांव का भ्रमण करेंगे, यह भी तय नहीं हुआ […]
पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार जिले का दौरा करने आने वाले हैं। उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। हालांकि सीएम नीतीश किस तिथि को सीतामढ़ी आएंगे, इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं है। इसके अतिरिक्त वे जिले के किस प्रखंड के किस गांव का भ्रमण करेंगे, यह भी तय नहीं हुआ है।
मुख्य सचिव के पत्र के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा तैयारी तेज करने के निर्देश दिए गए है। तीन प्रखंडों के 5 गांवों का चयन कर मंत्रिमंडल सचिवालय, पटना के लिए रवाना किया गया। इन पांच गांवों में से सीएम नीतीश कुमार किस गांव का दौरा करेंगे, इसका आखिरी फैसला मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा लिया जाएगा। मुख्य सचिव के स्तर से डीएम को यह जानकारी दी गई है। सीएम का यात्रा कार्यक्रम 15 दिसंबर से प्रस्तावित है। इसकी जानकारी डीएम ने अधिकारियों को दी है।
जानकारी देते हुए कहा है कि सीएम द्वारा यात्रा का प्रारंभ पहले चरण में पश्चिमी चम्पारण से आरंभ किया जाएगा। उसके बाद सीतामढ़ी/शिवहर जिला का दौरा किया जाएगा। ऐसी स्थिति में कार्यक्रम की पूर्व तैयारी करना जरुरी है। जिले में सीएम का क्या-क्या कार्यक्रम है, इसकी सूचना डीएम रिची पांडेय ने अधिकारियों को दी है। बताया है कि सात निश्चय पार्ट-1 और सात निश्चय पार्ट-2, जल-जीवन हरियाली और अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा और क्षेत्र भ्रमण करेंगे।
सीएम जिले में चल रही महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और स्थल का भ्रमण करेंगे। लाभान्वित समूह से बातचीत करेंगे। इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय योजनाओं की भी समीक्षा की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिन गांवों का चयन किया गया है, उसकी सूची मंत्रिमंडल सचिवालय को भेजी दी गई है। उनमें डुमरा प्रखंड के मनियारी, नानपुर प्रखंड के भदीयन, मुरादपुर और बथनाहा प्रखंड के चकवा और पंडौल उर्फ पंथपाकर का नाम शामिल है।