बिहार: उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा, जल्द ही टूटने वाली है जदयू

पटना: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती चली जा रही है. आज लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने यह दावा किया है कि उनके संपर्क में जदयू के कई नेता हैं. उपेंद्र कुशवाहा से पहले भारतीय जनता पार्टी भी जदयू में टूट का दावा कर चुकी […]

Advertisement
बिहार: उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा, जल्द ही टूटने वाली है जदयू

Prince Singh

  • April 22, 2023 2:30 pm IST, Updated 2 years ago

पटना: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती चली जा रही है. आज लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने यह दावा किया है कि उनके संपर्क में जदयू के कई नेता हैं. उपेंद्र कुशवाहा से पहले भारतीय जनता पार्टी भी जदयू में टूट का दावा कर चुकी है. उपेंद्र कुशवाहा ने हाल ही में अमित शाह से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा द्वारा भाजपा में शामिल होने वाले अटकलों का बाजार शुरू हो गया था.

जदयू में होने वाली है टूट ?

उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू को डूबता हुआ जहाज बताया है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही जदयू में बड़ी टूट होने वाली है. नीतीश की पार्टी के कई नेता उनके और अन्य राजनीतिक दलों के संपर्क में हैं.

भाजपा में होंगे शामिल?

बता दें कि कभी नीतीश कुमार के खास रहे उपेंद्र कुशवाहा ने फरवरी महीने में पार्टी से बगावत कर के इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर नजर आते रहे हैं. बीते दिनों उपेंद्र कुशवाहा अमित शाह से मिले थे. इसके बाद से लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वो भाजपा से हाथ मिलाएंगे.

Advertisement