Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • उपेंद्र कुशवाहा बोले- ‘ मेरे और सम्राट चौधरी में कोई मतभेद नहीं, हम 21वीं सदी के नेता हैं’

उपेंद्र कुशवाहा बोले- ‘ मेरे और सम्राट चौधरी में कोई मतभेद नहीं, हम 21वीं सदी के नेता हैं’

पटना: राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से उनका कोई मतभेद नहीं है. मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनका नवनियुक्त भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से कोई भी मतभेद नहीं है. एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा […]

Advertisement
  • March 29, 2023 12:46 pm IST, Updated 2 years ago

पटना: राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से उनका कोई मतभेद नहीं है. मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनका नवनियुक्त भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से कोई भी मतभेद नहीं है. एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं इस बात का वादा कर सकता हूं कि मेरे और सम्राट चौधरी में कोई भी मतभेद नहीं है. हम 21 सदी के नेता हैं ना की 19वीं सदी के. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से जंगलराज ना आ जाए इस बात का ध्यान रखते हुए हम राज्य के विकास के लिए एक साथ मिलकर काम करेंगे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार राजद के गोद में बैठ हुए हैं और एक बार फिर से बिहार में जंगलराज लाने की सोच रहे हैं.

मैं नीतीश के साथ जाने की गलती नहीं करूंगा

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लोगों ने यह अफवाह फैलाई थी कि मेरे और सम्राट चौधरी के बीच मतभेद है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया है इसके बाद से यह जदयू के पास कुछ बचा नहीं है और मेरे द्वारा पार्टी छोड़ने के बाद से तो यह पार्टी खाली डिब्बा बन गई है. इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अतीत में नीतीश कुमार के साथ जाकर मैने गलती की थी, लेकिन यह गलती मैं फिर से नहीं करूंगा. मेरा वादा है कि मैं फिर से यह गलती नहीं करूंगा.

भ्रष्टाचार पर चुप क्यों हैं नीतीश

उन्होंने कहा कि जदयू पार्टी लगातार खोखली होती जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा से भ्रष्टाचार पर मुखर रहे हैं, लेकिन अब वो चुप हैं. वो चुप क्यों हैं? नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा वो हमेशा भ्रष्टाचार पर मुखर रहते थे, लेकिन अब वो चुप हैं उनकी चुपी पर सवाल तो बनता ही है.

नीतीश के लोग बोल रहे हैं वो पीएम नहीं बनने वाले हैं

इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा से सवाल पूछने पर कि क्या नीतीश कुमार 2024 चुनाव में विपक्षी पार्टियों का पीएम चेहरा बनने वाले हैं. इस सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुछ दिनों पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि ना ही उनकी मुख्यमंत्री बनने की चाहत है और ना ही नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने की चाहत है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी को कहीं लोगों से फिडबैक मिला होगा इस लिए उन्होंने ऐसा कहा होगा. जब नीतीश के आसपास के लोग ही कह रहे हैं कि वो प्रधानमंत्री नहीं बनने वाले हैं तो मैं इसमें क्या बोलूं?


Advertisement