पटना: बिहार में मौसम ठंडा है मगर सियासी पारा तेज, इन दिनों राजनीतिक गलियारों में नेताओं के बीच जुबानी जंग काफी तेजी से बढ़ रही है। इस बीच राजद चीफ लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से साथ आने का खुलेआम ऑफर दिया, जिसके बाद सियासी हलचल तेज होती जा रही है। इस […]
पटना: बिहार में मौसम ठंडा है मगर सियासी पारा तेज, इन दिनों राजनीतिक गलियारों में नेताओं के बीच जुबानी जंग काफी तेजी से बढ़ रही है। इस बीच राजद चीफ लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से साथ आने का खुलेआम ऑफर दिया, जिसके बाद सियासी हलचल तेज होती जा रही है। इस ऑफर पर केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा है। आज सोमवार को उन्होंने कहा कि लालू यादव हताश हैं, वे अपने जीवनकाल में अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं.
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि लालू यादव ने हार स्वीकार कर ली है. वह अंदर ही अंदर मान चुके हैं कि उनकी हार निश्चित है. वे चाहते हैं कि नीतीश कुमार उन्हें फिर से बैतरणी (नदी) पार कराएं, इसीलिए वे बार-बार नीतीश कुमार, नीतीश कुमार कह रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार उन्हें कई बार मना कर चुके हैं.
इससे पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी लालू यादव के सीएम नीतीश को दिए गए ऑफर पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि लालू यादव अपने बेटे को बिहार की राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि बिहार की जनता किसी को बिहार में स्थापित नहीं करती है. उन्होंने कहा कि लालू यादव डरे हुए हैं. बिहार की जनता तय करेगी कि सत्ता में कौन आएगा. बिहार में नीतीश कुमार विराजमान हैं और उनके नेतृत्व में एनडीए भी आगे बढ़ता रहेगा.