पटना। मकर संक्रांति के अवसर पर लालू प्रसाद यादव की तरफ से 14 जनवरी को राबड़ी देवी के पटना स्थित सरकारी आवास पर दही-चूड़ा भोज होगा। लालू यादव ने महागठबंधन के सभी दलों को भोज खाने के लिए आमंत्रित किया है। भोज में दही-चूड़ा के साथ-साथ आलू, गोभी, मटर की सब्जी, कदीमा की सब्जी और […]
पटना। मकर संक्रांति के अवसर पर लालू प्रसाद यादव की तरफ से 14 जनवरी को राबड़ी देवी के पटना स्थित सरकारी आवास पर दही-चूड़ा भोज होगा। लालू यादव ने महागठबंधन के सभी दलों को भोज खाने के लिए आमंत्रित किया है। भोज में दही-चूड़ा के साथ-साथ आलू, गोभी, मटर की सब्जी, कदीमा की सब्जी और तिलकुट भी परोसा जायेगा। बताया जा रहा है कि इस भोज के जरिए लालू आने वाले चुनाव को लेकर सियासी रणनीति बना सकते हैं।
पहले की तरह इस बार भी दही-छुड़ा भोज का सारा इंतजाम लालू के करीबी भोला यादव देखेंगे। बाकी चूड़ा, दही, तिलकुट और गुड़ से लेकर कच्ची सब्जी तक लालू समर्थक राबड़ी आवास पहुंचा जाते हैं। मालूम हो कि राबड़ी आवास पर दही-चूड़ा का भोज ऐतिहासिक रहा है। लालू यादव का मानना है कि यह गरीबों का भोजन है। हालांकि ये बात अलग है कि कुछ दिन पहले वो राहुल गांधी को मटन बनाना सीखा रहे थे।
बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं। इसके अलावा लैंड फॉर जॉब मामले में भी उनके ऊपर ईडी की दबिश बढ़ गई है। हालांकि उनके समर्थकों का कहना है कि उन्हें फंसाया जा रहा है। अब संक्रांति पर दही-चूड़ा के भोज के जरिए उनकी राजनीतिक सक्रियता बढ़ती हुई दिखाई पड़ेगी। एक बार फिर से लालू यादव अपने पुराने अंदाज में दिखाई देंगे। पहले की तरह ही राबड़ी देवी के आवास पर संक्रांति धूमधाम से मनाया जायेगा।