प्रशांत किशोर के बयान से हलचल तेज, कहा – जब शिक्षा मंत्री ही पेपर लीक…

पटना : आज बुधवार को जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने देश में लगातार हो रहे पेपर लीक जैसे अहम मुद्दे पर बात की। इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीके ने कहा कि जब अनपढ़ लोगों को नेता चुनेंगे, जब शिक्षा मंत्री ही पेपर लीक करने वाला हो तो उस स्थिति में […]

Advertisement
प्रशांत किशोर के बयान से हलचल तेज, कहा – जब शिक्षा मंत्री ही पेपर लीक…

Shivangi Shandilya

  • August 28, 2024 9:08 am IST, Updated 3 months ago

पटना : आज बुधवार को जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने देश में लगातार हो रहे पेपर लीक जैसे अहम मुद्दे पर बात की। इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीके ने कहा कि जब अनपढ़ लोगों को नेता चुनेंगे, जब शिक्षा मंत्री ही पेपर लीक करने वाला हो तो उस स्थिति में आप पेपर लीक को कैसे रोक सकते हैं? इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि कई नेताओं के खुद के कोचिंग संस्थान है तो फिर इस प्रकार की व्यवस्था में पेपर लीक कैसे नहीं होगा?

मौजूदा सरकार पर तीखा हमला

मौके पर पीके ने कहा कि पिछले कई वर्षों में जो भी पेपर लीक हुए हैं उनमें किसी न किसी स्तर पर धांधली की खबरें आती रही हैं, इसलिए पेपर लीक होना कोई खबर नहीं है, यह खबर तभी बनेगी जब सरकार एक भी परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ कराएं. उन्होंने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज तक जितने भी पेपर लीक हुए हैं, उनमें कुछ ही लोगों को सजा हुई है और जो लोग दोषी पाए गए हैं, उनकी सत्ता में बैठे नेताओं से नजदीकी के सबूत हैं.

बिहार से कनेक्शन

बता दें कि बिहार के साथ-साथ देशभर में पेपर लीक के कई मामले होते रहते हैं, लेकिन इनका लिंक अक्सर बिहार से जुड़ जाता है. हाल के दिनों में बिहार में बीपीएससी शिक्षक पेपर लीक मामला काफी सुर्खियों में रहा है. इस मामले के बाद परीक्षा रद्द कर दोबारा आयोजित की गई. हाल ही में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं. इसमें कई बदमाशों को गिरफ्तार भी किया गया. हालांकि, अब बिहार सरकार ने ऐसे मामलों से निपटने के लिए सख्त कानून बनाया है. जिसमें कड़ी सजा देने का प्रावधान है.

Advertisement