पटना। लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में बिहार के 5 सीटों पर लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मधेपुरा में बारिश ने मतदानकर्मियों को काफी परेशान कर दिया। मतदानकर्मी EVM को सील कर स्ट्रांग रूम में रखने जा रहे थे। ईवीएम में पानी जाने का खतरा अचानक तेज हवा के साथ और बारिश […]
पटना। लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में बिहार के 5 सीटों पर लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मधेपुरा में बारिश ने मतदानकर्मियों को काफी परेशान कर दिया। मतदानकर्मी EVM को सील कर स्ट्रांग रूम में रखने जा रहे थे।
अचानक तेज हवा के साथ और बारिश आ गई। हवा की गति इतनी तेज थी कि बीएनएमयू के नॉर्थ कैंपस में बने ईवीएम सेंटर में लगे टेंट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मतदानकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर EVM को सुरक्षित स्थान पर रख दिया। हालांकि कुछ EVM में पानी जाने की भी आशंका जताई जा रही है।
गौरतलब है कि देश भर में लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं। इसमें पहला चरण 19 अप्रैल और दूसरा चरण 26 अप्रैल को और तीसरा चरण 7 मई को संपन्न हो चुका है। जबकि चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण का 20 मई, छठवां चरण का 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। जिसके बाद 4 जून को मतगणना कराई जाएगी। चुनाव आयोग की मानें तो पहले चरण में 66.14 प्रतिशन, जबकि दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ था।