Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘जनता को ठगने का काम…’, स्मार्ट मीटर को लेकर राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर लगाये कई आरोप

‘जनता को ठगने का काम…’, स्मार्ट मीटर को लेकर राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर लगाये कई आरोप

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने स्मार्ट मीटर पर बड़ा बयान दिया है. बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान आज मंगलवार को स्मार्ट मीटर और आरक्षण के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले राबड़ी देवी ने सदन […]

Advertisement
  • November 26, 2024 9:29 am IST, Updated 4 months ago

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने स्मार्ट मीटर पर बड़ा बयान दिया है. बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान आज मंगलवार को स्मार्ट मीटर और आरक्षण के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले राबड़ी देवी ने सदन के बाहर स्मार्ट मीटर का मुद्दा उठाया.

स्मार्ट मीटर लगाकर जनता को ठगने का काम

राबड़ी देवी ने कहा कि स्मार्ट मीटर के जरिए लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है और यह सबसे बड़ा घोटाला है. सत्ता पक्ष की ओर से 2025 में एनडीए की वापसी को लेकर किए जा रहे दावे पर राबड़ी देवी ने कहा कि यह समय आने पर देखा जाएगा. अभी हम जानते हैं कि हम इतनी आसानी से हार नहीं मानने वाले हैं।

स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रही खूब लूट

राबड़ी देवी ने कहा कि स्मार्ट मीटर में बेईमानी हुई है और इसमें बड़ा घोटाला हुआ है. स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को लूटने का काम किया गया है. सरकार में हर कोई झूठ बोल रहा है. राबड़ी देवी ने कहा कि जनता स्मार्ट मीटर का विरोध कर रही है. सरकार के इस फैसले से जनता नाराज है. बिजली का बिल दोगुना हो रहा है. जनता परेशान है और सरकार के लोग जनता से बात तक नहीं कर रहे हैं.


Advertisement