महाबैठक को लेकर गृह मंत्री ने कसा तंज, बोले- पटना में चल रहा है फोटो सेशन

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पहल पर आज राजधानी पटना में विपक्षी नेताओं की महाबैठक शुरू हो गई है। सीएम आवास 1 अणे मार्ग में 15 विपक्षी दलों के नेता पहुंच गए हैं। इस बैठक में बीजेपी को हराने के लिए रोडमैप बनाया जायेगा। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक को […]

Advertisement
महाबैठक को लेकर गृह मंत्री ने कसा तंज, बोले- पटना में चल रहा है फोटो सेशन

Pooja Thakur

  • June 23, 2023 8:02 am IST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पहल पर आज राजधानी पटना में विपक्षी नेताओं की महाबैठक शुरू हो गई है। सीएम आवास 1 अणे मार्ग में 15 विपक्षी दलों के नेता पहुंच गए हैं। इस बैठक में बीजेपी को हराने के लिए रोडमैप बनाया जायेगा। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक को लेकर हमला बोला है।

पटना में चल रहा फोटो सेशन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चुनौती देंगे। मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गए तो 2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है।

ये पार्टियां हुई शामिल

जदयू, राजद, डीएमके, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, सीपीआई, सीपीआई (एमएल), सीपीएम, कांग्रेस, शिवसेना, पीडीपी, नेशनल काॅन्फ्रेंस, जेएमएम ,एनसीपी और सपा।

मीटिंग में शामिल होने वाले नेता

इस मीटिंग में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, महबूबा मुफ्ती, दीपांकर भट्टाचार्य, भगवंत मान, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार, उमर अब्दुल्ला, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, हेमंत सोरेन जैसे नेता शामिल हुए।

Advertisement