आरजेडी सांसद से रिश्वत मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार, फिलीपींस से लाया गया देश

पटना। कई प्रदेशों में इंटरपोल रेड नोटिस का सामना कर रहे गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग को फिलीपींस से भारत लाया गया है। रविवार यानी 02 फरवरी को इसकी जानकारी सामने आई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को इंटरपोल के सहयोग से हरियाणा और अन्य कई राज्यों में हत्या और आपराधिक साजिश के आरोपी जोगिंदर ग्योंग को भारत […]

Advertisement
आरजेडी सांसद से रिश्वत मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार, फिलीपींस से लाया गया देश

Pooja Pal

  • February 3, 2025 4:39 am IST, Updated 2 days ago

पटना। कई प्रदेशों में इंटरपोल रेड नोटिस का सामना कर रहे गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग को फिलीपींस से भारत लाया गया है। रविवार यानी 02 फरवरी को इसकी जानकारी सामने आई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को इंटरपोल के सहयोग से हरियाणा और अन्य कई राज्यों में हत्या और आपराधिक साजिश के आरोपी जोगिंदर ग्योंग को भारत वापस लाने में सफलता मिली है।

व्हाट्सएप कॉल पर दी थी धमकी

गैंगस्टर पर आरजेडी सासंद संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी देने का आरोपी भी है। अब इस मामले में पटना पुलिस जोगिंदर ग्योंग को हिरासत में ले सकती है। आरजेडी सासंद संजय यादव से 18 जनवरी को व्हाट्सएप कॉल के जरिए 20 करोड़ की डिमांड की गई थी। रंगदारी की रकम ना देने पर सांसद परिवार के सदस्यों को उठाने की धमकी भी दी गई थी। इस मामले में सांसद ने पटना के सचिवालय थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।

विदेशी नंबर से फोन कर रिश्वत मांगी

आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा था कि कुख्यात अपराधी जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन ने विदेशी नंबर से फोन कर सांसद संजय यादव से रिश्वत की मांग की थी। 10 दिनों के भीतर रंगदारी के पैसे देने के लिए कहा था। वहीं सचिवालय थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक 18 जनवरी को सांसद के सहायक के पास अमेरिकी नंबर से एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने संजय यादव से बात कराने को कहा। कॉल पर जोग डॉन ने कहा कि मैं गैंगस्टर हूं हमारे लोग जेल में हैं।

गैंगस्टर जोगिंदर दिल्ली पुलिस के पास

मैं अमेरिका से बात कर रहा हूं मुझे 20 करोड़ रुपये दो वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाए। फिलीपींस से भारत लाने के बाद फिलहाल गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग को दिल्ली पुलिस को सौंपा गया है। आरजेडी सासंद संजय यादव से रंगदारी मांगने के मामले में गैंगस्टर को बिहार लाया जाएगा। इसके बाद पटना पुलिस आरोपी जोगिंदर ग्योंग को हिरासत में लेगी। गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग हरियाणा का निवासी है। वहीं सांसद संजय यादव भी हरियाणा के ही रहने वाले हैं।

Advertisement