Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सियासी भूचाल पर तेजस्वी का बड़ा बयान…आसानी से नहीं होने देंगे तख्ता पलट

सियासी भूचाल पर तेजस्वी का बड़ा बयान…आसानी से नहीं होने देंगे तख्ता पलट

पटना। बिहार एक बार फिर से सियासी संकट के दौर से गुजर रहा है। दरअसल राज्य में फिर से सत्ता परिवर्तन की संभावना दिख रही है। कहा जा रहा है कि 28 जनवरी को नीतीश कुमार 9 वीं बार राज्य के सीएम के तौर पर शपथ ले सकते हैं। भाजपा की तरफ से दो डिप्टी […]

Advertisement
  • January 27, 2024 5:51 am IST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार एक बार फिर से सियासी संकट के दौर से गुजर रहा है। दरअसल राज्य में फिर से सत्ता परिवर्तन की संभावना दिख रही है। कहा जा रहा है कि 28 जनवरी को नीतीश कुमार 9 वीं बार राज्य के सीएम के तौर पर शपथ ले सकते हैं। भाजपा की तरफ से दो डिप्टी सीएम बनाया जायेगा। हालांकि राह इतनी आसान नहीं होगी क्योंकि अब राजद ने भी अपनी चाल चलनी शुरू कर दी है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम इतनी आसानी से बिहार में तख्ता पलट नहीं होने देंगे।

आज राजद की बड़ी बैठक

कहा जा रहा है कि सत्ता बचाने के लिए राजद की तरफ से पुरजोर कोशिश की जा रही है। राज्य में जारी सियासी उठापटक के बीच राजद ने आज अपने विधायकों-विधान पार्षदों की बैठक बुलाई है। इस दौरान गठबंधन को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यह बैठक 5 देशरत्न मार्ग पर होनी है। नीतीश कुमार के संभावित फैसले को लेकर राजद बड़ी रणनीति बना रही है। 2017 जैसे हालात हुए तो राजद इसका मुकाबला करेगी और आसानी से तख्ता पलट नहीं होने देगी। ये भी कहा जा रहा है कि राजद किसी दलित चेहरे को भी आगे कर सकती है।

बिहार विधानसभा में दलों की स्थिति

  • राजद-79
  • भाजपा-78
  • जदयू-45
  • कांग्रेस-19
  • वामपंथी दल- 16 (माले के 12, सीपीआईएम 2, सीपीआई के 2)
  • हम-4
  • एआईएमआईएम-1
  • निर्दलीय-1
  • कुल सीटें- 243

Advertisement