Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Tejashwi Yadav: PM मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी का तंज, बोले डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग को भी बुला लें…

Tejashwi Yadav: PM मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी का तंज, बोले डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग को भी बुला लें…

पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर आज प्रदेश में पांचवें चरण का मतदान जारी है। ऐसे में एक बार फिर पीएम मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। आज वो शाम को पटना पहुंचेंगे। जिसके बाद कल यानी मंगलवार (21 मई) को सीवान और पूर्वी चंपारण में उनकी चुनावी जनसभा होनी है। वहीं […]

Advertisement
Tejashwi Yadav
  • May 20, 2024 11:37 am IST, Updated 1 year ago

पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर आज प्रदेश में पांचवें चरण का मतदान जारी है। ऐसे में एक बार फिर पीएम मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। आज वो शाम को पटना पहुंचेंगे। जिसके बाद कल यानी मंगलवार (21 मई) को सीवान और पूर्वी चंपारण में उनकी चुनावी जनसभा होनी है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर हमला बोला। दरअसल, सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की।

डोनाल्ड ट्रंप और किंम जोंग को भी बुला लें- तेजस्वी

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को क्यों नहीं बुला लेते हैं? साउथ कोरिया के किम जोंग को भी बुला लें। सब मिलकर प्रचार करें। वहीं प्रधानमंत्री ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि कांग्रेस को न देश की चिंता है न समाज की चिंता है, उन्हें सिर्फ परिवार की चिंता है इस पर सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री कुछ भी कहते रहते हैं। पहले 10 साल का हिसाब दें।

बेकार की बातें बोलते हैं- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने आगे सवालिया अंदाज में कहा कि क्या प्रधानमंत्री ने देश की चिंता की है? गरीबी बढ़ाते हैं, महंगाई बढ़ाते हैं, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया। बाढ़ पर ध्यान नहीं दिया। एक सुई का कारखाना नहीं खोला। 40 में से 39 सांसदों ने बिहार के लिए क्या किया? हिसाब तो उनको देना चाहिए? काम की बात तो बोलते नहीं हैं, बेकार की बातें बोलते हैं। पढ़ाई, दवाई, सिंचाई के बारे में नहीं बोलते हैं। उनके बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है, जनता उन्हें प्रधानमंत्री के पद से उठा रही है।

वहीं आज बिहार में हो रही पांचवें चरण की वोटिंग को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग सब सीट जीत रहे हैं। बीजेपी के लोग घबराए हुए हैं। उनका पतन शुरू हो गया है। अमित शाह ने कहा है कि चार चरण के चुनाव में ही हम लोग 270 पार कर रहे हैं, इस पर तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि हम लोग 300 पार कर रहे हैं।


Advertisement