Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Tej Pratap Yadav: PM मोदी के रोड शो को लेकर तेज प्रताप का हमला, बोले बिहार लालू यादव का है

Tej Pratap Yadav: PM मोदी के रोड शो को लेकर तेज प्रताप का हमला, बोले बिहार लालू यादव का है

पटना। आज बिहार में पीएम मोदी का रोड शो होने जा रहा है। जिसे लेकर विपक्ष के नेता लगातार हमलावर हैं। वहीं पूर्व मंत्री आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने रविवार पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। तेज प्रताप ने कहा, पीएम मोदी केवल हिंदू मुसलमान पर लड़वाने के लिए आ रहे […]

Advertisement
Tej Pratap Yadav
  • May 12, 2024 1:37 pm IST, Updated 11 months ago

पटना। आज बिहार में पीएम मोदी का रोड शो होने जा रहा है। जिसे लेकर विपक्ष के नेता लगातार हमलावर हैं। वहीं पूर्व मंत्री आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने रविवार पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। तेज प्रताप ने कहा, पीएम मोदी केवल हिंदू मुसलमान पर लड़वाने के लिए आ रहे हैं। उनका एक ही मकसद है देश को 2 हिस्सों में बांटने का, लेकिन उनका सपना बहुत जल्द ही पानी में मिलने वाला है। इनके बिहार आने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। बिहार लालू यादव का है, ‘इंडिया’ गठबंधन का है। इनके रोड शो से कोई फायदा नहीं।

इसके अलावा तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने बीजेपी के 400 के पार वाले दावे पर कहा कि कोई 400 के पार नहीं होने वाला है। ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार केंद्र पर बनने जा रही है, ये हमारी भविष्यवाणी है।

प्रधानमंत्री मोदी को सड़क पर ला दिया- तेजस्वी यादव

दूसरी तरफ पीएम मोदी के रोड शो को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी 8 से 9 बार बिहार आ गए हैं, लेकिन, वो बताएं कि बिहार के अगले पांच साल को लेकर उनका क्या विजन है? वो बिहार को लेकर कैसे आगे बढ़ेंगे? बिहार ने 40 में से 39 सांसद पीएम मोदी को दिए, बीते इन दस सालों में क्या हुआ? नौकरी के एजेंडे ने प्रधानमंत्री मोदी को सड़क पर ला दिया है। उनके पास 34 साल के नौजवान के सवालों का जवाब नहीं है।

बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पीएम

बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज रविवार को पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर बिहार पहुंचे हैं। यहां वह 12 और 13 मई को अलग-अलग राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी पटना में रोड शो करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले कई प्रधानमंत्री पटना में चुनावी सभा कर चुके हैं, लेकिन पहली कोई प्रधानमंत्री रोड शो करने जा रहे हैं।


Advertisement