सुशील मोदी ने विपक्षी एकता की बैठक पर कसा तंज, कहा- कांग्रेस मुक्त भारत के लिए होगी मीटिंग

0
81

पटना। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने पाटलिपुत्र खेल परिसर में योगाभ्यास किया। इस दौरान उनके साथ मंगल पांडेय समेत भाजपा के अन्य नेता भी थे। सुशिल मोदी ने कहा कि सबसे पहले पीएम मोदी ने इसकी शुरुआत 2014 में की थी। वहीं अब भारत के साथ पूरा विश्व योग को अपना रहा है।

कांग्रेस मुक्त भारत के लिए बैठक

राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने मीडिया से बातचीत के दौरान 23 जून की होने वाली विपक्षी दलों की महाबैठक पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता की जो बैठक होने वाली है, वो भाजपा मुक्त नहीं बल्कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के लिए हो रही है। ममता बनर्जी जिस तरीके का बयान दे रही है कि बंगाल में सिर्फ टीएमसी चुनाव लड़ेगी ,इससे स्पष्ट होता है कि यह बैठक कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के लिए हो रही है।

जदयू पर साधा निशाना

इसके अलावा जेडीयू पर निशाना साधते हुए सुशील मोदी ने कहा कि आज विश्व के 150 से भी ज्यादा देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है तो क्या यह भाजपा का कार्यक्रम है? राजनीति से योग को दूर रखना चाहिए। सुशिल मोदी ने आगे कहा कि आज नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है, लोगों को प्रतिदिन इसे अपनाना चाहिए।