‘बिहार और पूरे देश के सनातनी दुखी’, पूर्व आईएस किशोर कुणाल के निधन पर बोले दिलीप जयसवाल

पटना: पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुणाल के निधन पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनके निधन से बिहार और पूरे देश के सनातनी दुखी हैं और हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें. रेनू देवी ने एक्स […]

Advertisement
‘बिहार और पूरे देश के सनातनी दुखी’, पूर्व आईएस किशोर कुणाल के निधन पर बोले दिलीप जयसवाल

Shivangi Shandilya

  • December 29, 2024 5:17 am IST, Updated 3 days ago

पटना: पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुणाल के निधन पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनके निधन से बिहार और पूरे देश के सनातनी दुखी हैं और हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें.

रेनू देवी ने एक्स पर लिखा

बिहार सरकार की मंत्री रेनू देवी ने भी किशोर कुणाल के निधन पर दुख जताया. एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि भगवान श्री राम के अनन्य भक्त, भारतीय पुलिस सेवा के प्रसिद्ध अधिकारी और महावीर मंदिर, पटना के ट्रस्टी आचार्य कुणाल किशोर के निधन की खबर से मन अत्यंत दुखी है। उनका निधन बिहार के लिए अपूरणीय क्षति है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और अपने चरणों में स्थान दे।’

संजय मयूख ने एक्स पर लिखा

किशोर कुणाल के निधन पर बिहार एमएलसी संजय मयूख ने कहा कि सामाजिक और धार्मिक जगत का एक चमकता सितारा हमें छोड़कर चला गया. यह अत्यंत दुखद है, क्योंकि किशोर कुणाल (महावीर मंदिर ट्रस्ट, पटना के सचिव) प्रशासनिक सेवा में अधिकारी रहते हुए भी समाज सेवा से जुड़े रहे. न सिर्फ बिहार बल्कि देश के कई इलाकों में उनकी अहम भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता. हम सभी उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’

आज सुबह अचानक आई मौत की खबर

बता दें कि किशोर कुणाल की आज सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें महावीर वात्सल्य अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों के मुताबिक किशोर कुणाल की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. वह अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के संस्थापकों में से एक थे।

Advertisement