पटना। राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनावी अखाड़े में उतर गईं हैं। उन्होंने सारण में आज रोड किया। इस दौरान लोगों ने उनपर जमकर फूल बरसाए। इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रोहिणी आचार्य के चुनाव प्रचार की शुरुआत को लेकर निशाना साधा है। सम्राट चौधरी ने कसा तंज […]
पटना। राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनावी अखाड़े में उतर गईं हैं। उन्होंने सारण में आज रोड किया। इस दौरान लोगों ने उनपर जमकर फूल बरसाए। इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रोहिणी आचार्य के चुनाव प्रचार की शुरुआत को लेकर निशाना साधा है।
मीडिया से बात करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव का परिचय ही है परिवारवाद। हमलोग चिंतित हैं कि लालू यादव ने अपने 2 बेटे और 2 बेटी को चुनाव में उतार दिया। हमारी 5 बहनें और बच गईं हैं, उनको कब उतारते हैं ये बताएं?
वहीं रोहिणी ने रोड शो के दौरान लोगों का समर्थन देखकर कहा कि यह सारण की जनता का प्यार है, ऐसा प्यार मेरे पिता-माता, भाई को मिला है, वही प्यार और आशीर्वाद आज मुझे मिल रहा है। मैं इनका ऋण नहीं चुका सकती लेकिन मैं मरते दम तक सारण की जनता की सेवा करूंगी। मैंने अपने पिता को किडनी दी लेकिन सारण की जनता के लिए मेरा जान हाज़िर है।
पटना से सारण जाने से पहले रोहिणी ने अपने माता-पिता का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इससे पहले रविवार को सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर जाकर रोहिणी ने पूजा-अर्चना की। इस दौरन उनके पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती भी मौजूद रहीं। रोहिणी आचार्य सारण से चुनाव लड़ेंगी। हालांकि अभी राजद ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।मंगलवार को सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रोहिणी ने लिखा है कि ले कर अपने भगवान का आशीर्वाद चले हम अब जनता जनार्दन के द्वार।