पटना : बिहार बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी 2 और 3 जुलाई को अयोध्या दौरे पर रहेंगे। जहां वो प्रभु श्री राम के दर्शन करने के बाद अपना मुरेठा खोलेंगे। इसको लेकर राजधानी पटना में भाजपा कार्यालय के बाहर बड़ा पोस्टर लगाया गया है। 3 जुलाई को प्रभु राम के समक्ष उतारेंगे […]
पटना : बिहार बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी 2 और 3 जुलाई को अयोध्या दौरे पर रहेंगे। जहां वो प्रभु श्री राम के दर्शन करने के बाद अपना मुरेठा खोलेंगे। इसको लेकर राजधानी पटना में भाजपा कार्यालय के बाहर बड़ा पोस्टर लगाया गया है।
बीजेपी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर पर लिखा गया है कि 3 जुलाई को श्री राम मंदिर अयोध्या में दर्शन कर सम्राट चौधरी श्री राम के चरणों में मुरेठा खोलेंगे। बता दें कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी लव कुश के वंशज हैं। वो 2 जुलाई को सुबह 10 बजे राजधानी पटना से अयोध्या के लिए रवाना होंगे। मंत्री चौधरी करीब 21 महीने यानी 630 दिन के बाद अपनी पगड़ी (मुरेठा) भगवान राम के समक्ष उतारेंगे।
बिहार में जब जेडीयू और भाजपा की दूरियां बढ़ी थी, उस दौरान सम्राट चौधरी को बिहार भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया था, उस कड़ी में मंत्री सम्राट चौधरी ने प्रतिज्ञा लेते हुए मुरेठा बांधा था और कहा था कि जब तक नीतीश कुमार को सत्ता से नहीं हटा देते तब तक मुरेठा नही उतारेंगे। हालांकि, राजनीतिक स्थिति बदल गई और सम्राट चौधरी नीतीश कुमार के सहयोगी बन गए। अब वो दिन नजदीक आ चुका है जब मंत्री चौधरी अपना मुरेठा भगवान राम के समक्ष 3 जुलाई को खोलेंगे। बिहार सरकार में बीजेपी कोटे के कई मंत्री व पार्टी के पदाधिकारी उनके साथ अयोध्या पहुंच सकते हैं. सभी नेता अयोध्या राम मंदिर जाकर प्रभु श्रीराम का दर्शन करेंगे. वहीं सम्राट चौधरी अपनी पगड़ी उतारेंगे और मुंडन कराएंगे.