RJD स्लोगन के जरिए मोदी सरकार पर हुई हमलावर, अब देखिए बीजेपी का पलटवार

पटना। प्रदेश में RJD मोदी सरकार के खिलाफ दीवारों पर स्लोगन लिख कर तंज कसती दिखाई दे रही है। राजधानी पटना की सड़कों पर कई जगह दीवारों पर स्लोगन लिखे गए हैे। वहीं जवाब में बीजेपी भी स्लोगन के जरिए जवाब देती नज़र आ रही है जो आजकल काफी चर्चा में है। ‘स्लोगन वार’ चर्चा […]

Advertisement
RJD स्लोगन के जरिए मोदी सरकार पर हुई हमलावर, अब देखिए बीजेपी का पलटवार

Nidhi Kushwaha

  • September 14, 2023 6:04 am IST, Updated 1 year ago

पटना। प्रदेश में RJD मोदी सरकार के खिलाफ दीवारों पर स्लोगन लिख कर तंज कसती दिखाई दे रही है। राजधानी पटना की सड़कों पर कई जगह दीवारों पर स्लोगन लिखे गए हैे। वहीं जवाब में बीजेपी भी स्लोगन के जरिए जवाब देती नज़र आ रही है जो आजकल काफी चर्चा में है।

‘स्लोगन वार’ चर्चा में

प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों का पोस्टर वार तो कई बार देखा गया है लेकिन RJD और बीजेपी ने अब दीवार पर स्लोगन लिख कर एक-दूसरे पर वार करना शुरू कर दिया है। जिसकी लोगों में काफी चर्चा हो रही है। राजधानी पटना की सड़कों की दिवारों पर कई जगह RJD और बीजेपी ने स्लोगन लिख कर एक-दूसरे के गठबंधन के नेताओं पर निशाना साध रहे हैं। एकतरफ बीजेपी सरकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘बेवफा’ बता रही है तो वहीं आरजेडी भी मोदी सरकार को ‘सिर्फ जुमला और झूठा प्रचार’ करने वाली सरकार बता कर जवाब देती नज़र आ रही है।

‘मजदूर किसान पर रोज सितम’

बता दें कि इस बार RJD ने महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठाकर मोदी सरकार को बदलने की बात की है। वहीं गौरतलब है कि जहां-जहां आरजेडी ने दीवार पर स्लोगन लिखा है, उसी के पास में बीजेपी ने भी स्लोगन लिख कर पलटवार किया है। जहां RJD ने लिखा है कि ‘सिर्फ जुमला और झूठा प्रचार, बेवफा है मोदी सरकार’ वहीं भाजपा ने पलटवार करते हुए दीवार पर लिखा ‘दिया ना शिक्षा, ना रोजगार, पलटू कुमार को कब तक सहेगा बिहार।’ इसके अलावा RJD ने एक और स्लोगन लिखा कि ‘मजदूर किसान पर रोज सितम, मोदी सरकार का खेल खत्म’ तो इसके जवाब में भाजपा ने स्लोगन लिखा, ‘कभी हमारा तो कभी आपका यार है, असली बेवफा तो नीतीश कुमार है।’ जहां राजनीतिक दल इस दीवार लेखन को सही बता रहे हैं वहीं लोग भी इन स्लोगन को आते-जाते पढ़कर मजा ले रहे हैं।

बीजेपी- स्लोगन में कुछ भी गलत नहीं

इन स्लोगन को लेकर बीजेपी नेता कुंतल कृष्ण का कहना है कि इन स्लोगन में कुछ भी गलत नहीं है और इसके जरिए नीतीश कुमार पर तंज कसा गया है। वहीं RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी अब RJD की नकल करने पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने कहे पर खुद फंसती रही है। वहीं JDU, सरकारी दीवार पर लिखे इन स्लोगन लिखने को सही नहीं मानती है। जेडीयू नेता ने कहा कि बीजेपी तो नियम तोड़ती ही है, जिसने भी ऐसा किया होगा उसके खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement