Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • महाबैठक को लेकर बोले संजय राउत, ‘मिलकर चुनाव नहीं लड़ा तो होगा आखिरी लोकसभा इलेक्शन ‘

महाबैठक को लेकर बोले संजय राउत, ‘मिलकर चुनाव नहीं लड़ा तो होगा आखिरी लोकसभा इलेक्शन ‘

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पहल पर 23 जून को राजधानी पटना में विपक्षी नेताओं की महाबैठक आयोजित की गई। विपक्षी नेताओं की बैठक में 15 पार्टियों के 27 नेता शामिल हुए। इस बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने भी भाग लिया। वहीं इस महाबैठक को लेकर राज्यसभा सांसद संजय […]

Advertisement
  • June 24, 2023 8:12 am IST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पहल पर 23 जून को राजधानी पटना में विपक्षी नेताओं की महाबैठक आयोजित की गई। विपक्षी नेताओं की बैठक में 15 पार्टियों के 27 नेता शामिल हुए। इस बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने भी भाग लिया। वहीं इस महाबैठक को लेकर राज्यसभा सांसद संजय राउत का बयान सामने आया है।

वरना होगा आखिरी चुनाव

संजय राउत ने बताया कि कल बैठक के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर हमने 2024 में सत्ता परिवर्तन नहीं किया तो यह लोकसभा का आखिरी चुनाव होगा, इसलिए लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए हमें(विपक्षी दलों) एक साथ रहना है और चुनाव लड़ना है।

तानाशाही के खिलाफ: उद्धव

बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि देश की एकता, अखंडता बनाए रखने के लिए हम एक साथ आए हैं। इसके आगे हमारे प्रजातंत्र पर आघात करेगा उसका हम सब मिलकर विरोध करेंगे। जो भी देश में तानाशाही लाना चाहेगा उसके ख़िलाफ़ हम एक साथ रहेंगे। शुरूआत अच्छी रही है।


Advertisement