Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ईडी के दफ्तर पहुंची राबड़ी देवी, लैंड फॉर जॉब घोटाले में होगी पूछताछ

ईडी के दफ्तर पहुंची राबड़ी देवी, लैंड फॉर जॉब घोटाले में होगी पूछताछ

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मंगलवार सुबह ईडी के दफ्तर पहुंची हैं। रेलवे में कथित लैंड फॉर जॉब घोटाले के मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी। ईडी ने लालू-राबड़ी के बेटे तेज प्रताप यादव को भी मंगलवार की दोपहर पूछताछ के लिए […]

Advertisement
Rabri Devi reached ED office
  • March 18, 2025 6:22 am IST, Updated 12 hours ago

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मंगलवार सुबह ईडी के दफ्तर पहुंची हैं। रेलवे में कथित लैंड फॉर जॉब घोटाले के मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी। ईडी ने लालू-राबड़ी के बेटे तेज प्रताप यादव को भी मंगलवार की दोपहर पूछताछ के लिए बुलाया है।

लालू प्रसाद यादव से होगी पूछताछ

तेज प्रताप से जांच एजेंसी पहली बार इस मामले में पूछताछ करेगी। इसके बाद बुधवार को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से भी पूछताछ हो सकती है। उन्हें भी ईडी ने समन भेजा है।
लालू परिवार के सदस्यों से पूछताछ से पहले पटना स्थित ईडी कार्यालय की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। राबड़ी देवी के दफ्तर पहुंचने के दौरान बड़ी संख्या में आरजेडी के कार्यकर्ता भी ईडी दफ्तर के बाहर जुट गए और नारेबाजी करने लगे। पूर्व सीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच दफ्तर के अंदर ले जाया गया। उनके साथ आरजेडी सांसद मीसा भारती भी मौजूद रहीं।

सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल

बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच लालू परिवार के सदस्यों से ईडी की पूछताछ करने पर सियासत गरमा गई है। बिहार विधानसभा के बजट में आरजेडी के विधायक ललित यादव और भाई वीरेंद्र ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर विपक्ष के नेताओं पर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। दोनों विधायकों ने मंगलवार को विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बातें कहीं। आरोप है कि यूपीए कार्यकाल के दौरान जब लालू यादव रेल मंत्री थे।

लालू परिवार जमानत पर बाहर

उस समय रेलवे में ग्रुप डी के पद पर नियमों की अनदेखी करते हुए कई अभ्यर्थियों को नौकरी पर रखा गया था। इसके बाद लालू परिवार और उनके करीबी रिश्तेदारों ने बेशकीमती जमीनें बेहद कम दाम पर लिखवाई थीं। सीबीआई इस मामले में के आपराधिक पहलू की जांच कर रही है। वहीं ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से इसकी जांच कर रही है। लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव समेत कई आरोपियों के खिलाफ दोनों ही एजेंसियां चार्जशीट दायर कर चुकी हैं। फिलहाल ये सभी जमानत पर बाहर हैं।


Advertisement