प्रशांत किशोर ने बेल से किया इनकार, बोले -‘साइन नहीं करेंगे पीआर बॉन्ड’

पटना: प्रशांत किशोर ने सशर्त जमानत लेने से इनकार कर दिया है. उनके वकील का कहना है कि कोर्ट ने उनसे 25 हजार रुपये का पीआर बांड भरने को कहा है. कहा गया है कि भविष्य में ऐसा काम दोबारा नहीं किया जाएगा। इस पर उन्होंने कोर्ट में कहा कि अगर हम ऐसा करते हैं […]

Advertisement
प्रशांत किशोर ने बेल से किया इनकार, बोले -‘साइन नहीं करेंगे पीआर बॉन्ड’

Shivangi Shandilya

  • January 6, 2025 8:58 am IST, Updated 1 day ago

पटना: प्रशांत किशोर ने सशर्त जमानत लेने से इनकार कर दिया है. उनके वकील का कहना है कि कोर्ट ने उनसे 25 हजार रुपये का पीआर बांड भरने को कहा है. कहा गया है कि भविष्य में ऐसा काम दोबारा नहीं किया जाएगा। इस पर उन्होंने कोर्ट में कहा कि अगर हम ऐसा करते हैं तो इसका मतलब है कि हमने गलती की है.

आज सुबह 4 बजे हुई थी गिरफ्तारी

विरोध करना अधिकार है. प्रशांत किशोर ने कोर्ट में कहा कि लगाई गई शर्त हटा दी जाए लेकिन इसे नहीं माना गया. प्रशांत किशोर का कहना है कि वह पीआर बांड नहीं भरेंगे. ऐसे में उन्हें जेल जाना पड़ सकता है. बता दें कि PK को कोर्ट से बड़ी राहत दी गई है. सुबह करीब 4 बजे गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पुलिस ने उनका फतुहा में मेडिकल चेकअप कराया. यहां से पुलिस PK को लेकर पटना के सिविल कोर्ट गई . यहां से PK को कोर्ट से जमानत मिल गई है. हालांकि पीआर बॉन्ड पर इन्हें बेल मिली है.

परीक्षा रद्द करने की मांग

बता दें कि पिछले कई दिनों से 70वीं BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच अवैध रूप से प्रदर्शन के आरोप में गिरफ्तार किये गये जन सुराज नेता प्रशांत किशोर को कोर्ट से जमानत मिल गयी है. पटना पुलिस ने आज सोमवार सुबह जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया था. उनकी गिरफ्तारी से उनके समर्थकों में गुस्सा था. पटना एम्स में मेडिकल टेस्ट के बाद प्रशांत किशोर को सिविल कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी.

Advertisement