Politics: बिहार चुनाव में सीएम चेहरे को लेकर सियासत, जेडीयू ने जारी किया पोस्टर

पटना। बिहार चुनाव में लगभग एक साल का समय बचा है, लेकिन एनडीए में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बहस तेज हो गई है। सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर जारी बहस के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चंपारण से प्रगति यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। इस यात्रा की शुरुआत से पहले नीतीश की […]

Advertisement
Politics: बिहार चुनाव में सीएम चेहरे को लेकर सियासत, जेडीयू ने जारी किया पोस्टर

Pooja Pal

  • December 23, 2024 8:57 am IST, Updated 5 hours ago

पटना। बिहार चुनाव में लगभग एक साल का समय बचा है, लेकिन एनडीए में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बहस तेज हो गई है। सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर जारी बहस के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चंपारण से प्रगति यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। इस यात्रा की शुरुआत से पहले नीतीश की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने एक पोस्टर जारी किया।

ऑफिशियल एक्स पर पोस्टर डाला

जेडीयू के ऑफिशियल एक्स हैंडल से जारी किए गए पोस्टर पर स्लोगन लिखा है- ‘जब बात बिहार की हो, नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो’। सीएम की यात्रा से ठीक पहले जारी इस पोस्टर के कई सियासी मायने लगाए जा रहे हैं। सियासत में संकेत की भाषा अहम होती है, खासकर बात जब बिहार और नीतीश कुमार की हो। बिहार चुनाव में एनडीए का चेहरा कौन होगा, इसे लेकर जेडीयू अपना स्टैंड पहले भी स्पष्ट कर चुकी है। जेडीयू ने साफ कहा था कि नीतीश कुमार की अध्यक्षता में ही चुनाव लड़ा जाएगा।

डिप्टी सीएम ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह साफ कर दिया है कि अगला चुनाव नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। सम्राट चौधरी के बयान में भी चुनावी नेतृत्व की ही बात सामने आई है। इससे बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी नीतीश कुमार की ही अगुवाई में चुनाव लड़ने की बात कही थी। बिहार में सीएम को लेकर चर्चा तब छिड़ी, जब महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में एनडीए की सरकार बनी।

फैसले के बाद बताएंगे सच

गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में सीएम फेस को लेकर पूछे सवाल पर कहा था कि बीजेपी में फैसले लेने की एक प्रक्रिया है। पार्लियामेंट्री बोर्ड इस तरह के फैसले लेता है। सभी दल साथ में बैठकर ये फैसला लेंगे और तय करेंगे तो यह भी सार्वजनिक तौर पर बता दिया जाएगा।

Advertisement