Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Politics: तेज प्रताप की करतूत से दुखी हुए महुआ के विधायक, फूट-फूटकर बताया अपना दुख

Politics: तेज प्रताप की करतूत से दुखी हुए महुआ के विधायक, फूट-फूटकर बताया अपना दुख

पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेज प्रताप अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कुछ दिनों पहले वह अपने वैवाहिक जीवन में आई खटास को लेकर चर्चा का विषय बने हुए थे। तेज प्रताप कभी संत का रूप धारण करते हैं तो कभी ठेठ राजनीति की बात करते हैं। वे आरजेडी में अपना अलग वर्चस्व […]

Advertisement
Mahua MLA saddened
  • December 10, 2024 7:20 am IST, Updated 4 months ago

पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेज प्रताप अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कुछ दिनों पहले वह अपने वैवाहिक जीवन में आई खटास को लेकर चर्चा का विषय बने हुए थे। तेज प्रताप कभी संत का रूप धारण करते हैं तो कभी ठेठ राजनीति की बात करते हैं। वे आरजेडी में अपना अलग वर्चस्व स्थापित करना चाहते हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से वह भिड़ चुके हैं।

तेज प्रताप हसनपुर से विधायक

भिड़ंत ऐसी रही कि लालू यादव को हस्तक्षेप करने आना पड़ा। उन्हें नाराज जगदानंद को मनाना पड़ा। एक बार फिर तेज प्रताप चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने अपनी हसनपुर सीट छोड़ महुआ की पुरानी सीट से अगला विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। महुआ से आरजेडी के मुकेश रोशन विधायक हैं। तेज प्रताप यादव महुआ से पहले भी विधायक रह चुके हैं। बीते चुनाव में आरजेडी ने तेज प्रताप को हसनपुर से अपना उम्मीदवार बनाया। वे वहां से विजयी भी हुए। महुआ से आरजेडी ने मुकेश रोशन को उम्मीदवार बनाया। उन्हें भी जीत मिली।

तेज प्रताप महुआ दौरे पर पहुंचे

मुकेश पेशे से एक डॉक्टर हैं। तेज प्रताप बीते रविवार को अपने पुराने क्षेत्र महुआ के दौरे पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि वे अगला चुनाव यहीं से लड़ना चाहते है। जब वे महुआ से विधायक थे तो उन्होंने क्षेत्र में काफी काम किया। उनकी इस बात के बाद महुआ में सियासत गरमाई हुई है। विधायक मुकेश रोशन को भी लगता है कि लालू यादव का बेटा होने के कारण तेज प्रताप कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं। मुकेश रोशन को तेज प्रताप के ऐलान से इतनी आहत पहुंची कि वे कैमरे के सामने रोने लगे। इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

कही से भी चुनाव लड़ सकते हैं

मुकेश रोशन कहते दिख रहे हैं कि लालू यादव का बेटा होने के कारण वे कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं। लालू यादव और तेजस्वी यादव के प्रति मुकेश अपनी आस्था का इजहार भी करते हैं। वे यह भी कहते हैं कि अगर महुआ सीट उन्हें नहीं मिली तो वे अपने डॉक्टर का काम शुरू कर देंगे और राजनीति छोड़ देंगे। ऐसा माना जा रहा है कि तेज प्रताप ने ऐसे ही महुआ से चुनाव लड़ने की घोषणा नहीं की है इसके पीछे कोई न कोई वजह तो जरूर रही होगी।

लालू परिवार चल रहा खफा

पार्टी के कार्यक्रमों से मुकेश रोशन के कटे रहने के कारण लालू परिवार उनसे खफा बताया जा रहा है। सच्चाई जो हो, लेकिन इतना तो तय है कि तेज प्रताप ने मुकेश रोशन का दिल दुखाया है।


Advertisement