Politics: छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को घेरा, कहा कि रिटायर होने की उम्र में करावाया लाठीचार्ज

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में पटना की सड़कों पर बीते दिन हंगामा हुआ है। अपनी कई मांगों के लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। जिन्हें पुलिस ने दौड़ा- दौड़ा कर पीटा। कई छात्र बुरी तरह से घायल लाठीचार्ज में कई छात्र बुरी […]

Advertisement
Politics: छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को घेरा, कहा कि रिटायर होने की उम्र में करावाया लाठीचार्ज

Pooja Pal

  • December 7, 2024 7:46 am IST, Updated 3 weeks ago

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में पटना की सड़कों पर बीते दिन हंगामा हुआ है। अपनी कई मांगों के लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। जिन्हें पुलिस ने दौड़ा- दौड़ा कर पीटा।

कई छात्र बुरी तरह से घायल

लाठीचार्ज में कई छात्र बुरी तरह से घायल हो गए हैं। पुलिस इस कार्रवाई पर राजनीति गरमाई है। नेता प्रतिपक्ष और राजद के नेता तेजस्वी यादव ने अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर नीतीश कुमार को घेरा है। सोशल मीडिया पर बयान जारी कर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के लिए राजनीति से रिटायर होने की उम्र में लाठीचार्ज कराने का आरोप लगाया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के इशारों पर उनकी पुलिस नने अपने अधिकार के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी बरसाए है।

भविष्य के साथ खिलवाड़

छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। किसी को भी छात्रों के भविष्य की चिंता नहीं है,लेकिन सरकार इनके जीवन को बर्बाद करने में लगी है। एक तरफ जहां अपनी यात्रा पर ढाई सौ करोड़ खर्च कर रही है लेकिन बिहार के छात्राओं के लिए कुछ चिंता नहीं करते है। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि कोचिंग माफिया परीक्षा के पैटर्न को प्रभावित करते है। सरकार उन पर भी कोई कार्रवाई नहीं करती है क्योंकि पूरा रैकेट काम कर रहा है जो नतीजों पर असर डालता है।

लीक मामले में कार्रवाई नहीं

माफियाओं के दबाव में सरकारी एजेंसिया काम करती है। अब तक किसी भी पेपर लीक मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम की अब उम्र हो गई है वे अब राजनीति से रिटायरमेंट ले लें लेकिन इस उम्र में वे छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज करवाते हैं।

Advertisement