पटना। बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कहा कि बिहार में भाजपा की अपनी सरकार ही वाजपेयी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यह बयान एनडीए में बवाल मचा सकता है, क्योंकि नीतीश कुमार बिहार के एनडीए से मुख्यमंत्री हैं। बाद में विजय सिन्हा ने […]
पटना। बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कहा कि बिहार में भाजपा की अपनी सरकार ही वाजपेयी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यह बयान एनडीए में बवाल मचा सकता है, क्योंकि नीतीश कुमार बिहार के एनडीए से मुख्यमंत्री हैं। बाद में विजय सिन्हा ने सफाई देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ही एनडीए के नेता हैं।
जेडीयू ने विजय सिन्हा के बयान को अप्रासंगिक बताया। पटना में अटल जी की जयंती पर सिन्हा ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया है, लेकिन मिशन अभी अधूरा है। जब तक बिहार में बीजेपी की अपनी सरकार नहीं बनती, तब तक हम अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि नहीं दे पाएंगे। बिहार में बीजेपी की सत्ता आने पर ही पार्टी कार्यकर्ताओं के दिल की आग और तमन्ना शांत होगी, क्योंकि आज भी जंगलराज के लोग बिहार की सामाजिक सद्भावना को बिगाड़ रहे हैं।
आज भी बिहार उनके प्रभाव (लालू-राबड़ी राज) से पीड़ित है। यह बयान ऐसे समय पर आया है जब एक दिन पहले ही बिहार बीजेपी के कोर ग्रुप ने घोषणा की थी कि पार्टी अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में लड़ेगी। इस बयान से बिहार के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गई। बाद में विजय सिन्हा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि नीतीश कुमार ही एनडीए के नेता हैं। उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार अटल जी के सबसे प्रिय थे और उन्हें बिहार में सुशासन स्थापित करने के लिए भेजा गया था।
2005 से 2010 के बीच जंगलराज को समाप्त करने में उन्होंने महत्वपूर्ण अहम निभाई थी। जंगलराज के लिए जिम्मेदार लोगों को बिहार में दोबारा मौका नहीं मिलेगा। अगली सरकार अटल जी की विचारधारा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी।’