पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को सीपीआई की रैली में जन सभा को संबोधित किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान नीतीश कुमार कांग्रेस पार्टी से नाराज दिखाई दिए हैं। सीएम नीतीश कुमार ने पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित रैली में संबोधित करने के दौरान कहा कि कांग्रेस इंडिया […]
पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को सीपीआई की रैली में जन सभा को संबोधित किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान नीतीश कुमार कांग्रेस पार्टी से नाराज दिखाई दिए हैं। सीएम नीतीश कुमार ने पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित रैली में संबोधित करने के दौरान कहा कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन पर ध्यान नहीं दे रही है। कांग्रेस की दिलचस्पी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में है। सीएम नीतीश ने कहा कि पटना में और अन्य जगहों पर मीटिंग हुई थी और सबसे तय होकर आईएनडीआईए का गठन हुआ था। उन्होंने कहा कि लेकिन अभी काम ज्यादा नहीं हो रहा है।
इसके अलावा केंद्र सरकार पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी को आजादी से कोई लेना देना नहीं है। ये लोग बापू को भुलवाना चाह रहे हैं। यह हर चीज़ को खत्म कर देना चाह रहे हैं, इसलिए हम लोगों ने सभी दलों के साथ जो बातचीत की थी और तय किया था कि एकजुट होकर देश को बदलना है उसको बचाइए। नीतीश कुमार ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए हम लोग लगे हैं, लेकिन उनको अभी इन सब चीजों की चिंता नहीं है। अभी तो वह लगे हुए हैं पांच राज्य के चुनाव में इसलिए जब पांच राज्य का चुनाव होगा तो खुद ही वे लोग सबको बुलाएंगे। हम तो देश को एकजुट करने के लिए लगे हुए हैं।
यही नहीं सीपीआई की ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ रैली को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी वाले हिंदू-मुस्लिम में झंझट करवा रहे हैं। ये लोग, लोगों को कुछ न कुछ लगाए रहते हैं। उन्होंने कहा कि पहले तो बहुत घटना होती थी लेकिन 2007 से हमने कंट्रोल किया है। सीएम ने कहा कि जान लीजिए कि हिंदू-मुस्लिम में कोई झंझट नहीं है। हर धर्म में कुछ लोग तो गड़बड़ करने वाले होते ही हैं, ऐसे लोग लिमिटेड ही होते हैं। इस दौरान सीपीआई को नसीहत देते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार के 95 प्रतिशत लोग उनके साथ एकजुट हैं। इसलिए सबको साथ लेकर चलें।