BPSC मामले को लेकर राज्यपाल से मिलें पप्पू यादव, अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार बंद

पटना। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव मंगलवार सुबह राजभवन पहुंचे। BPSC मुद्दे को लेकर पप्पू यादव ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। राज्यपाल से मिलने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि ‘बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद किया जाएगा।’ पप्पू यादव ने विपक्ष की सभी पार्टियों […]

Advertisement
BPSC मामले को लेकर राज्यपाल से मिलें पप्पू यादव, अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार बंद

Pooja Pal

  • January 7, 2025 6:10 am IST, Updated 1 day ago

पटना। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव मंगलवार सुबह राजभवन पहुंचे। BPSC मुद्दे को लेकर पप्पू यादव ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। राज्यपाल से मिलने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि ‘बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद किया जाएगा।’ पप्पू यादव ने विपक्ष की सभी पार्टियों को भी इसमें शामिल होने की अपील की है।

सीएम नीतीश कुमार का आज का दौरा

पप्पू यादव ने कहा कि तेजस्वी आयेंगे तो उनके मार्गदर्शन में हम चलने को तैयार हैं। वहीं राज्यपाल ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विकास यात्रा के तहत CM नीतीश कुमार आज यानी मंगलवार को सीवान दौरे पर जाएंगे। CM नीतीश को पटना से हेलिकॉप्टर से रवाना होता था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से वह सड़क मार्ग से होकर जा रहे हैं। CM नीतीश सीवान में CM कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वहां वो जीविका दीदी के साथ संवाद भी करेंगे।

एक गांव के 5 बच्चों की तबीयत बिगड़ी

सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र में NH-531 पर सिरसाव मठिया के पास पथ निर्माण विभाग की गाड़ी ने पेट्रोलिंग की। पेट्रोलिंग के दौरान तीन बाइकों पर सवार 7 लोगों को रौंद दिया। यह घटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सीवान दौरे से पहले घटी। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूर्णिया में बच्चों के जहरीले फल खाने से एक ही गांव के 5 बच्चों की तबियत बिगड़ गई।

बच्चे आलमपुर के रहने वाले

सभी बच्चों को दस्त और उल्टी की होने लगी। बच्चों को इलाज के लिए GMCH ले जाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। यह घटना कसबा थाना क्षेत्र के आलमपुर की बताई जा रही है। बच्चे कसबा थाना क्षेत्र के आलमपुर के निवासी हैं।

Advertisement