Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • डेढ़ घंटे साथ रहे नीतीश-तेजस्वी फिर भी नहीं हुई बात, बिहार में खेला होना तय

डेढ़ घंटे साथ रहे नीतीश-तेजस्वी फिर भी नहीं हुई बात, बिहार में खेला होना तय

पटना। बिहार एक बार फिर से सियासी संकट के दौर से गुजर रहा है। राजनीति में परिवारवाद पर नीतीश के बयान के बाद से राजद और जदयू के बीच बढ़ी तल्खी सामने आ गई है। दिल्ली से लेकर जदयू, राजद और बीजेपी अलग-अलग बैठके कर रहा है। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार महागठबंधन […]

Advertisement
  • January 26, 2024 7:27 am IST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार एक बार फिर से सियासी संकट के दौर से गुजर रहा है। राजनीति में परिवारवाद पर नीतीश के बयान के बाद से राजद और जदयू के बीच बढ़ी तल्खी सामने आ गई है। दिल्ली से लेकर जदयू, राजद और बीजेपी अलग-अलग बैठके कर रहा है। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़ने का मूड बना चुके हैं और वो NDA में फिर से वापसी कर सकते हैं। पटना के गांधी मैदान में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह में नीतीश और तेजस्वी के बीच दूरी दिखाई दी। दोनों डेढ़ घंटे साथ रहे लेकिन बिना बात किये हुए ही निकल गए।

राज्यपाल से मिलेंगे नीतीश

ऐसी खबर आ रही है कि नीतीश कुमार आज दोपहर साढ़े तीन बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात करेंगे। वो इस दौरान महागठबंधन पर फैसला ले सकते हैं। इससे पहले विधान परिषद के उप सभापति सुबह लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे थे। वहीं जदयू के सभी विधायकों को शाम तक पटना बुलाया गया है। बीजेपी के विधायक कल रात से ही पटना पहुंचना शुरू कर दिए थे।

बिहार विधानसभा में दलों की स्थिति

  • राजद-79
  • भाजपा-78
  • जदयू-45
  • कांग्रेस-19
  • वामपंथी दल- 16
  • हम-4
  • एआईएमआईएम-1
  • निर्दलीय-1
  • कुल सीटें- 243

Advertisement