क्या विपक्ष को जोड़ पाएंगे नीतीश कुमार ? खड़गे के बाद अरविंद से की मुलाक़ात

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं. बुधवार को नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इससे पहले नीतीश कुमार बिहार उपमुख्मंत्री तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने पहुंचे थे. इसके साथ ही उन्होंने आज राहुल गांधी से भी मुलाकात की. […]

Advertisement
क्या विपक्ष को जोड़ पाएंगे नीतीश कुमार ? खड़गे के बाद अरविंद से की मुलाक़ात

Prince Singh

  • April 12, 2023 4:38 pm IST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं. बुधवार को नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इससे पहले नीतीश कुमार बिहार उपमुख्मंत्री तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने पहुंचे थे. इसके साथ ही उन्होंने आज राहुल गांधी से भी मुलाकात की. नीतीश कुमार लगातार विपक्ष के पीएम पद के लिए प्रोजेक्ट किए जा रहे हैं. समय-समय वो विपक्ष को एक साथ आने की बात बोलते हुए नजर आते हैं. साथ ही 2024 चुनाव से पहले नीतीश कुमार का यह कदम राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बटोर रहा है.

क्या बोले केजरीवाल ?

वहीँ नीतीश कुमार से हुई मुलाक़ात के बाद केजरीवाल ने कहा कि देश इस वक़्त काफी मुश्किल वक़्त से गुजर रहा है। ऐसे में जरुरी है कि देश की सभी विपक्षी पार्टियां इस वक़्त साथ आकर सरकार को बदलें। हम नीतीश कुमार के द्वारा किये गए पहल के साथ हैं। इस वक़्त सरकार में जो पार्टी है वो आज़ादी के बाद की सबसे भ्रस्ट पार्टी है। केजरीवाल ने कहा की सवाल तो बहुत हैं लेकिन उन सभी सवालों के जवाब धीरे-धीरे मिलेंगे। और हम सभी को केंद्र के खिलाफ मिलकर रहना होगा।

नीतीश कुमार ने क्या कहा ?

वहीँ आपको बता दें कि मुलाक़ात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हम हरसंभव विपक्षी दलों को एकजुट करेंगे। उन्होंने कहा कि सारी बातें हो गयी हैं,जिसके लिए आए थे। पहले भी आपलोगों को बताया था और आपलोगों ने देखा भी। और अब अरविंद केजरीवाल से भी मुलाक़ात हो गयी है। हम सभी विपक्ष की एकता के लिए साथ आ रहे हैं वही पत्रकारों के पीएम मटेरियल के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये सब अभी मत पूछिए।

Advertisement