Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मांझी को लेकर तू-तड़क पर उतरे नीतीश, बोले- मेरी मूर्खता से बना वो सीएम

मांझी को लेकर तू-तड़क पर उतरे नीतीश, बोले- मेरी मूर्खता से बना वो सीएम

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान देने के बाद आज सदन में उन्होंने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर भी निशाना साधा। सदन में मांझी पर भड़कते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वो सीएम बनने के लायक नहीं थे मेरी मूर्खता से […]

Advertisement
  • November 9, 2023 11:42 am IST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान देने के बाद आज सदन में उन्होंने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर भी निशाना साधा। सदन में मांझी पर भड़कते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वो सीएम बनने के लायक नहीं थे मेरी मूर्खता से बन गए। इस दौरान सीएम नीतीश तू-तड़ाक की भाषा का प्रयोग करते दिखे।

मेरी मूर्खता से बना वो सीएम

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राम मांझी पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह मेरी गलती थी कि मैंने इस व्यक्ति को मुख्यमंत्री बना दिया था। दो महीने में ही मेरी पार्टी के लोग कहने लगे कि इसमें कुछ गड़बड़ है हटाओ इसे। इसके बाद मैं फिर सीएम बन गया। वे कहते रहते हैं कि वह भी मुख्यमंत्री थे। अरे वह मेरी मूर्खता की वजह से मुख्यमंत्री बन गए थे।

चर्चा में हैं नीतीश का बयान

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर जो टिप्पणी की थी उसे लेकर खूब बवाल मचा हुआ है। हालांकि चौतरफा घिरने के बाद नीतीश कुमार ने इस मामले में माफ़ी मांग ली लेकिन इसके बाद भी हंगामा शांत नहीं हुआ है। सीएम के बयान को लेकर पीएम मोदी भी आलोचना कर चुके हैं। साथ ही बिहार समेत अन्य राज्यों में भी इसका विरोध हो रहा है।


Advertisement