नीतीश कुमार चले दिल्ली, मनमोहन सिंह के परिवार समेत एनडीए के नेताओं से मिलने की खबर

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (29 दिसंबर) दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर पटना से रवाना हो गए हैं. दिल्ली में वह पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा सीएम नीतीश एनडीए के कई बड़े नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. वहीं मुख्यमंत्री सोमवार को वापस पटना लौट […]

Advertisement
नीतीश कुमार चले दिल्ली, मनमोहन सिंह के परिवार समेत एनडीए के नेताओं से मिलने की खबर

Shivangi Shandilya

  • December 29, 2024 7:28 am IST, Updated 3 days ago

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (29 दिसंबर) दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर पटना से रवाना हो गए हैं. दिल्ली में वह पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा सीएम नीतीश एनडीए के कई बड़े नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. वहीं मुख्यमंत्री सोमवार को वापस पटना लौट जाएंगे। आखिरकार सीएम नीतीश अपने हेल्थ चेकअप के लिए दिल्ली जा रहे हैं।

पूर्व IAS कुणाल के निधन पर प्रेस रिलीज जारी

वहीं सीएम ऑफिस की तरफ से प्रेस रिलीज़ जारी कर पूर्व IAS किशोर कुणाल के निधन पर गहरी दुख जताया है. जिसमें लिखा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व आईपीएस अधिकारी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. आचार्य किशोर कुणाल एक कुशल प्रशासक एवं संवेदनशील अधिकारी थे।

खामोशी से अटकलें तेज

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा कई मायनों में खास बताया जा रहा है. मुख्यमंत्री ऐसे समय में दिल्ली दौरे पर हैं जब बिहार के सियासी पारा तेज है. विपक्षी दल राजद के एक विधायक भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश को घर वापसी का ऑफर दिया है. उन्होंने आगे दावा किया है कि बिहार में फिर खेला होना निश्चित है. उन्होंने आगे कहा अगर नीतीश कुमार सांप्रदायिक शक्तियों को छोड़कर आते हैं तो हम उनका खुलकर स्वागत करेंगे. ऐसे में नीतीश कुमार की खामोशी से भी कई बातें निकल कर आ रही है।

Advertisement