Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बिहार में एनडीए की बैठक, पीएम की यात्रा को लेकर हुई चर्चा

बिहार में एनडीए की बैठक, पीएम की यात्रा को लेकर हुई चर्चा

पटना। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिहार पहुंचे हैं। बिहार पहुंचकर उन्होंने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बीजेपी और एनडीए नेताओं के साथ बैठक की है। इस मीटिंग में सभी दलों के नेता मौजूद रहे। शिवराज सिंह की मीटिंग मुख्य तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर की गई। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की […]

Advertisement
Bihar NDA Meeting
  • April 12, 2025 10:50 am IST, Updated 2 seconds ago

पटना। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिहार पहुंचे हैं। बिहार पहुंचकर उन्होंने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बीजेपी और एनडीए नेताओं के साथ बैठक की है। इस मीटिंग में सभी दलों के नेता मौजूद रहे। शिवराज सिंह की मीटिंग मुख्य तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर की गई। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा भी केंद्र का विषय रही।

पीएम मोदी का बिहार पर खास ध्यान

इस बैठक में भाजपा नेताओं के साथ जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा और लोजपा के राजू तिवारी मौजूद रहे। मीटिंग के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं और आगे भी रहेंगे। सम्राट चौधरी ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर चर्चा की गई। सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा ऐतिहासिक होगा। प्रधानमंत्री मोदी बिहार और मिथिला पर खास ध्यान दे रहे हैं।

बिहार में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री का पूरा सहयोग है। लगभग 40 हजार करोड़ रुपये PSU से हम लोगों ने MOU किया। इससे बिहार के लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही नौकरी के अवसर बढ़ेंगे। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 5 सालों में 50 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी और रोजगार देने का काम किया है। मैं मानता हूं कि मूलभूत सुविधाएं पहुंचने में थोड़ी देर हुई लेकिन आगे का भविष्य और बिहार बनाना है।

तेजस्वी यादव किसी भी मुद्दे पर बहस कर लें

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि साल 2030 में विकसित बिहार की कल्पना भाजपा और एनडीए कर रही है, इसीलिए इनको वोट देना चाहिए और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बननी चाहिए। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं। भविष्य में भी रहेंगे। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव किसी भी मुद्दे पर हमसे बहस कर लें। लालू जी के राज में बिहार को क्या मिला? मेडिकल कॉलेज नहीं थे, स्कूल नहीं थे और यूनिवर्सिटी नहीं थी, लेकिन आज आप देख लीजिए स्थिति क्या है।


Advertisement