Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण के मतदान के बीच बोले लालू यादव, मुसलमानों को पूरा मिलना…

Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण के मतदान के बीच बोले लालू यादव, मुसलमानों को पूरा मिलना…

पटना। बिहार में तीसरे चरण की वोटिंग (Lok Sabha Elections 2024) जारी है। ऐसे में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरक्षण की बात कहकर चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए। इस दौरान लालू […]

Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: Lalu Yadav said amid the third phase of voting, Muslims should get full…
  • May 7, 2024 7:45 am IST, Updated 11 months ago

पटना। बिहार में तीसरे चरण की वोटिंग (Lok Sabha Elections 2024) जारी है। ऐसे में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरक्षण की बात कहकर चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए। इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने कहा, ‘वोट हमारे तरफ जा रहा हैं। बीजेपी वाले डर गए है कि लोगों को सिर्फ भड़का रहे हैं। बीजेपी वाले संविधान को खत्म करना चाहते हैं। लेकिन जनता समझ गई है बीजेपी को, आरक्षण तो मिलना चाहिए मुसलमानों को पूरा।

लालू यादव ने चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर कहा कि बहुत अच्छा वोटिंग हो रही है। हर तरफ बड़ी-बड़ी लाइनें लगी हुई हैं। हमारे पक्ष में सारा वोटिंग हो रहा है। बीजेपी वाले भड़का रहे हैं क्योंकि वो डर गए हैं। आरक्षण का प्रावधान है… वो तो लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहते हैं। ये बात जनता समझ चुकी है।

चिराग पासवान का पलटवार

बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बयान के बीच मुस्लिम आरक्षण को लेकर लोजपा नेता चिराग पासवान का भी बयान सामने आया है। चिराग पासवान ने कहा, लोग कहते हैं कि पीएम मोदी मुद्दे की बात नहीं करते हैं, यह भी तो मुद्दे की बात नहीं करते हैं। हर चीज में हिंदू-मुस्लिम आरक्षण खत्म हो जाएगा, संविधान खत्म होने की बात करते हैं। किसने बोला आरक्षण खत्म हो जाएगा, संविधान खत्म हो जाएगा? किसने बोला कि लोकतंत्र खतरे में है?

चिराग पासवान ने कहा कि जिन लोगों ने सही मायने में देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की, वह लोग लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं। यह लोगों को डराकर वोट हासिल करना चाहते हैं। 2015 में भी इसी तरह से आरक्षण खत्म करने की बात कह कर हो-हल्ला मचाया था, एक तरफा चुनाव कर लिया था। मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं, वह संविधान को खत्म करने का प्रयास करेंगे?


Advertisement