पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (24 फरवरी) बिहार दौरे पर भागलपुर आएंगे। भागलपुर में उनका एक दिवसीय कार्यक्रम तय है। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर पीएम मोदी से 15 सवाल पूछे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र […]
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (24 फरवरी) बिहार दौरे पर भागलपुर आएंगे। भागलपुर में उनका एक दिवसीय कार्यक्रम तय है। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर पीएम मोदी से 15 सवाल पूछे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर आएंगे।
प्रदेश में 20 सालों से उनकी एनडीए सरकार है। केंद्र में 11 सालों से सरकार है। बिहारवासी उनसे झूठ और जुमला नहीं बल्कि कुछ वाजिब सवाल पूछना चाहते हैं। बिहार के लोग उनसे इन सवालों का जवाब चाहते हैं। तो तेजस्वी यादव द्वारा पूछे गए सवाल कुछ इस प्रकार है।
1. पीएम मोदी कहते थे कि साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी लेकिन अब तो 2025 आ गया है। किसानों की आय दोगुनी तो दूर महंगाई और बेरोजगारी के कारण उनकी आय जरूर कम हुई है। इसका दोषी कौन है?
2. बिहार के किसानों की परेशानी, चुनौतियां अन्य राज्यों की तुलना में काफी अलग है। बिहार में खेतिहर मजदूर और बटाईगर ज्यादा है। उनके लिए डबल इंजन सरकार ने क्या खास किया।
3.प्रदेश के किसानों की आय देश में सबसे कम क्यों है?
4. बिहार में साक्षरता दर देश में सबसे कम क्यों है?
प्रति व्यक्ति निवेश सबसे कम बिहार में क्यों है?
केंद्र की पीएम श्री मेगा टेक्सटाइल पार्क योजना के तहत बिहार को टेक्सटाइल पार्क क्यों नहीं दिया गया?
बिहार में एनडीए के 20 सालों के शासन के बाद भी गरीबी और बेरोजगारी में प्रदेश सबसे आगे क्यों है?
बिहार के खास राज्य के दर्जे और खास पैकेज का लाभ लोगों को क्यों नहीं मिला?
साल 2014 में मोतिहारी की चीन मिल शुरू करवा उसकी चीनी से चाय बनाने का वादा पीएम मोदी जी बताएं कि मोतिहारी की चीनी मिल की चाय कब पिएंगे?
पीएम मोदी बताएं कि वो सारण, गोपालगंज, मधुबनी, नवादा और मुजफ्फरपुर की बंद पड़ी चीनी मिलों को कब से शुरू किया जाएगा?
मोदी जी बताएं कि वो कटिहार में जूट मिल की शुरूआत कब से करेंगे?
पीएम मोदी बताएं कि वे बेरोजगारों को रेलवे और आर्मी को नौकरियां कब देना शुरू करेंगे?
पीएम मोदी यह भी बताएं कि महागठबंधन की बिहार सरकार से पारित 65 फीसदी रिजर्वेशन को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल क्यों नहीं करा रहे हैं?
देश में सबसे ज्यादा पलायन बिहार से होता है, आपने बिहार से पलायन रोकने के लिए कौन से कदम उठाए हैं?