लालू यादव ने WIL की रिपोर्ट पर जताई चिंता, मोदी सरकार पर कसा तंज

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने वर्ल्ड इनइक्वेलिटी लैब (विश्व असमानता लैब) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने इस आकड़ें को लेकर कहा है कि ये आंकड़े बेहद डरावने और चौंकाने वाले हैं. यह रिसर्च देश में बढ़ती सामाजिक-आर्थिक असमानता को बताता है. बता दें […]

Advertisement
लालू यादव ने WIL की रिपोर्ट पर जताई चिंता, मोदी सरकार पर कसा तंज

Shivangi Shukla

  • June 16, 2024 10:08 am IST, Updated 5 months ago

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने वर्ल्ड इनइक्वेलिटी लैब (विश्व असमानता लैब) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने इस आकड़ें को लेकर कहा है कि ये आंकड़े बेहद डरावने और चौंकाने वाले हैं. यह रिसर्च देश में बढ़ती सामाजिक-आर्थिक असमानता को बताता है. बता दें कि इन आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर अन्याय करने का आरोप लगाया है. इस कड़ी में उन्होंने पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों के साथ अन्याय होने का इल्जाम भी केंद्र की मोदी सरकार पर लगाया है।

कुल संपत्ति का 88.4% हिस्सा सवर्णों के पास

लालू यादव ने कहा कि वर्ल्ड इनइक्वैलिटी लैब की रिपोर्ट के मुताबिक देश की कुल संपत्ति का 88.4% हिस्सा सवर्णों के पास है, जबकि OBC के पास सिर्फ़ 9% और अनुसूचित जाति-जनजाति के पास सिर्फ़ 2.6% हिस्सा है. 2013 में देश की संपत्ति में OBC की हिस्सेदारी 17.3% थी, जो 2022 में घटकर 9% रह गई है. छोटे और मध्यम आकार के व्यवसाय लगातार कम होते जा रहे हैं और खेती घाटे का सौदा बनती जा रही है. सरकार की गलत नीतियों की वजह से किसान बर्बाद हो रहे हैं.

OBC, SC और ST की आबादी लगभग 85%

लालू प्रसाद ने आगे कहा कि देश में OBC, SC और ST की आबादी लगभग 85% है, यही वजह है कि भाजपा जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती. इससे हर क्षेत्र में संपन्न लोगों का प्रभुत्व उजागर हो जाएगा. रिसर्च बताती है कि देश की कुल संपत्ति का बड़ा हिस्सा लगभग 89%, आबादी में सबसे कम वाले वर्गों के पास है, जबकि देश की सबसे अधिक आबादी वाले 85% OBC, SC और ST के पास बाकी बचा हिस्सा है. इससे मालूम होता है कि हमारे देश में सामाजिक-आर्थिक असमानता की जड़ें कितनी गहरी हैं.

आंकड़े और भी ख़राब हो जाएंगे

लालू यादव ने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार 10 सालों से OBC, SC और ST वर्ग के छोटे व्यवसायों को टारगेट कर खत्म कर रही है. जब तक इनके और उच्च जाति के गरीब लोग भाजपा की भक्ति, धर्मांधता और नफ़रत बोने वाले दंगाइयों को अपना नेता मानेंगे, तो ये आंकड़े और भी ख़राब हो जाएंगे।

Advertisement