पटना। लालू यादव की पार्टी राजद के जिम्मेदार और समझदार नेताओं में शुमार अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी की है। उनके विवादित बयान ने सूबे में सियासी पारा बढ़ा दिया है। वहीं इसी बीच अपने बयान को लेकर राज्य के पूर्व वित्त मंत्री एवं राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी […]
पटना। लालू यादव की पार्टी राजद के जिम्मेदार और समझदार नेताओं में शुमार अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी की है। उनके विवादित बयान ने सूबे में सियासी पारा बढ़ा दिया है। वहीं इसी बीच अपने बयान को लेकर राज्य के पूर्व वित्त मंत्री एवं राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने प्रतिक्रिया दी है।
अपने विवादित कथन को लेकर राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि RJD के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ की एक रैली थी। उसमें गांव की सैकड़ों महिलाएं आई थी। हमने उन्हें समझाने के लिए इस भाषा का इस्तेमाल किया था। हमारा मकसद किसी को आहत करना नहीं था। अगर कोई हमारी भाषा से आहत हुआ है तो हम खेद व्यक्त करते हैं।
बता दें कि अब्दुल बारी सिद्दीकी को राजद ने भी समर्थन दिया है। जद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सिद्दकी का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने ग्रामीण लोगों को समझाने के लिए ये बात कही थी। उन्होंने दर्शकों तक अपनी बात साफ करने के लिए एक रूपक यानी मेटाफोर का इस्तेमाल किया था। उधर, जदयू ने अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान से किनारा कर लिया है।