पटना: जैसे-जैसे 2024 लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे नेताओं का दिल्ली भ्रमण शुरू हो गया है. बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी दिल्ली पहुंच गए हैं. गुरुवार को मांझी अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं. जीतन राम मांझी के इस दिल्ली दौरे के […]
पटना: जैसे-जैसे 2024 लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे नेताओं का दिल्ली भ्रमण शुरू हो गया है. बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी दिल्ली पहुंच गए हैं. गुरुवार को मांझी अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं. जीतन राम मांझी के इस दिल्ली दौरे के बाद से सूबे में सियासी सरगर्मी जोरों पर है.
राजनीतिक गलियारों में चहल पहल
बता दें कि जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान अवाम मोर्चा बिहार के महागठबंधन वाली सरकार में शामिल है और सरकार में भागीदारी दे रही है. ऐसे में उनका गृहमंत्री से मिलना कई सियासी अटकलों को खड़ा करता है. जीतन राम मांझी के इस मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ी हुई है.
दशरथ मांझी को मिले भारत रत्न
वहीं खबर सामने आ रही है कि जीतन राम मांझी इस दौरान अमित शाह से मुलाकात करने के बाद बिहार के माउंटेन मैंन दशरथ मांझी के लिए भारत रत्न की मांग करेंगे. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान जीतन राम मांझी प्रदेश के और मुद्दों पर भी चर्चा करने वाले हैं.
नीतीश भी दिल्ली में मौजूद
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं. नीतीश कुमार तीन दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं. कल यानी 12 अप्रैल 2022 को नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिले थे.