Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘2025 में अपना पुराना हिसाब चुकता…’, अल्पसंख्यकों को लेकर अब संजय झा ने कह दी बड़ी बात

‘2025 में अपना पुराना हिसाब चुकता…’, अल्पसंख्यकों को लेकर अब संजय झा ने कह दी बड़ी बात

पटना: कुछ दिन पहले जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बिहार के मुजफ्फरपुर में अल्पसंख्यक वोटों को लेकर बड़ा बयान दिया था. इस बीच बिहार की राजनीति में एक बार फिर बयानबाजी देखने को मिल रही है, इसको लेकर अब जेडीयू के राज्यसभा सांसद और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा […]

Advertisement
  • December 9, 2024 8:36 am IST, Updated 4 months ago

पटना: कुछ दिन पहले जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बिहार के मुजफ्फरपुर में अल्पसंख्यक वोटों को लेकर बड़ा बयान दिया था. इस बीच बिहार की राजनीति में एक बार फिर बयानबाजी देखने को मिल रही है, इसको लेकर अब जेडीयू के राज्यसभा सांसद और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने अल्पसंख्यकों को लेकर बड़ी बात कही है. यह बात उन्होंने कटिहार में आयोजित पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कही। इसके बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत भी की.

नीतीश राज में एक दिन भी कर्फ्यू नहीं

मीडिया से बातचीत में संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार के 19 साल के ट्रैक रिकॉर्ड में बिहार में एक दिन भी कर्फ्यू नहीं लगा, इससे बड़ा ट्रैक रिकॉर्ड और क्या हो सकता है? एक दिन मैं पूरे दिन नवादा में था. 19 साल में उन्होंने सबके लिए काम किया. हम अपील करेंगे कि जिन्होंने वोट नहीं दिया वे एक बार वोट डालकर देखें कि क्या उन्हें लगता है कि नीतीश कुमार ने आपके लिए काम किया है. आपकी सेवा की है. आपकी आत्मा तो गवाही देगी ना?

विपक्ष पर खूब बरसे संजय झा

मुसलमानों को लेकर पत्रकारों ने संजय झा से सवाल पूछा कि क्या आपको लगता है कि उन्हें वोट नहीं देते ? इस पर उन्होंने कहा कि अगर नहीं मिलता है तो विपक्ष को ही वोट मिलता है. जब उनसे बीजेपी के साथ रहने पर मुसलमानों की नाराजगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जो भी काम किया, बीजेपी उस वक्त भी उनके साथ थी क्योंकि उन लोगों ने उन्हें वोट दिया था. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए पूछा कि उन्होंने उनके लिए क्या किया?

2025 चुनाव में जीताने का किया अपील

संजय झा ने कहा कि 2005 में जब बिहार में बदलाव हुआ और नीतीश कुमार की सरकार बनी तो बीजेपी उनके साथ थी. जो भी काम होता, दोनों मिल कर करते. फिर उन्होंने बात दोहराते हुए कहा कि जिन लोगों ने नीतीश कुमार को वोट नहीं दिया, उनके पास एक बार फिर 2025 में अपना पुराना हिसाब चुकता करने का मौका है.


Advertisement