पटना। मणिपुर में बीते 3 मई से हिंसा जारी है। इसे लेकर बीजेपी लगातार विपक्षी दलों के निशाने पर हैं। वहीं गुरुवार को बिहार भाजपा को तगड़ा झटका लगा जब इस मामले को लेकर पार्टी के ही नेता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दरअसल पार्टी प्रवक्ता और मीडिया पैनलिस्ट विनोद शर्मा ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई अभद्रता को लेकर इस्तीफा दे दिया है।
जानिए पूरा मामला
उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखते हुए कहा कि मणिपुर में बेटियों को निर्वस्त्र कर जुलूस में सड़कों पर घुमाया गया। मणिपुर में बीजेपी के सीएम ने 80 दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की। पीएम मोदी ने मणिपुर के सीएम को अब तक बर्खास्त नहीं किया है, इससे भारत का चेहरा शर्मसार हुआ है। इस वजह से मैं अपने सभी पदों और पार्टी से इस्तीफा देता हूं।
सड़क पर उतरेंगे विनोद शर्मा
वहीं इसे लेकर पटना की सड़कों पर विनोद शर्मा के नाम पर पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें मणिपुर का जिम्मेदार कौन कहकर सवाल उठाया गया है। इस संबंध में जब शर्मा से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है। इस मुद्दे को लेकर वो सड़क पर उतरेंगे।