Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘उ थेथर हो गईल…’, दिलीप जयसवाल ने तेजस्वी यादव को लेकर दिया विवादित बयान

‘उ थेथर हो गईल…’, दिलीप जयसवाल ने तेजस्वी यादव को लेकर दिया विवादित बयान

पटना: महाराष्ट्र और झारखंड समेत बिहार के उपचुनाव नतीजों के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बयान देते हुए कहा था कि झारखंड के बाद अब बिहार जीतेगा. तेजस्वी यादव के इस बयान पर आज रविवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने तेजस्वी यादव को थेथर कहा है. […]

Advertisement
  • November 24, 2024 8:46 am IST, Updated 10 months ago

पटना: महाराष्ट्र और झारखंड समेत बिहार के उपचुनाव नतीजों के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बयान देते हुए कहा था कि झारखंड के बाद अब बिहार जीतेगा. तेजस्वी यादव के इस बयान पर आज रविवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने तेजस्वी यादव को थेथर कहा है.

कुछ नेताओं के पास थेथरलॉजी की डिग्री

दिलीप जयसवाल ने कहा कि कुछ नेताओं के पास थेथरलॉजी की डिग्री है. उन्होंने कहा कि हमारे गांव में कहा जाता है कि ‘उ उ थेथर हो गईल’. तेजस्वी यादव का यह बयान अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है. तेजस्वी यादव दुखी हैं इसलिए कुछ न कुछ बोलकर अपना दुख शांत कर रहे हैं.

मोदी के कार्यक्रम के बाद आया जयसवाल का बयान

दिलीप जयसवाल का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद आया है, जहां रविवार को पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया, विकसित भारत जैसे मुद्दों पर चर्चा की. पीएम ने आज विलुप्त हो रही गौरैया पर भी चर्चा की. पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत के तहत अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की अपील की.

बिहार उपचुनाव में एनडीए की जबरदस्त जीत

बता दें कि महाराष्ट्र के साथ-साथ बिहार उपचुनाव में भी एनडीए को भारी जीत मिली है, जिसके बाद उनके नेता और मंत्री काफी उत्साहित हैं और विपक्ष पर जमकर निशाना साध रहे हैं. दिलीप जयसवाल ने तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन पर तीखा हमला बोला है.


Advertisement