Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बिहार से था खास लगाव, मनमोहन सिंह की सरकार में जानें क्या-क्या मिला, विशेष राज्य की मांग पर क्या किए थे पूर्व पीएम ?

बिहार से था खास लगाव, मनमोहन सिंह की सरकार में जानें क्या-क्या मिला, विशेष राज्य की मांग पर क्या किए थे पूर्व पीएम ?

पटना: देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने अपनी अंतिम सांस दिल्ली एम्स में ली। निधन की खबर मिलने के बाद देशभर में शोक की लहर है। एक तरफ सियासी दिग्गजों का लगातार उनके लिए संवेदना व्यक्त हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व पीएम […]

Advertisement
  • December 27, 2024 6:41 am IST, Updated 3 months ago

पटना: देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने अपनी अंतिम सांस दिल्ली एम्स में ली। निधन की खबर मिलने के बाद देशभर में शोक की लहर है। एक तरफ सियासी दिग्गजों का लगातार उनके लिए संवेदना व्यक्त हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व पीएम की जीवन से जुड़ी कुछ ख़ास बातें सामने निकल कर आ रही है। इस बीच बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से जुड़ी उनकी जीवन की अहम बातें सामने आ रही है।

बिहार को कई सौगातें दी

बता दें कि अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान मनमोहन सिंह ने बिहार को कई सौगातें दी थीं. विशेषकर 2008 में बिहार बाढ़ के दौरान उन्होंने राज्य के लिए खजाना खोल दिया. वे खुद बिहार पहुंचे और हेलीकॉप्टर से मधेपुरा, सुपौल और अररिया जिले का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने बिहार को राहत पैकेज के तौर पर 1,000 करोड़ रुपये देने का भी ऐलान किया था.

मनमोहन सरकार में उठी मांग

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग ने जोर पकड़ा था. उस समय मनमोहन सिंह ने बिहार की मांगों पर विचार करने के लिए रघुराम राजन की अध्यक्षता में एक विशेष समिति का गठन किया था.

मनमोहन सरकार में बिहार को मिला

  • बिहार के किशनगंज जिले में अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मिनी ब्रांच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में खोली गई थी.
  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में बिहार को दो केंद्रीय विश्वविद्यालय भी मिले.
  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में उनकी पहल पर पटना में पहला डॉल्फिन रिसर्च सेंटर बनाया गया था. राज्य सरकार की ओर से इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया था. जिस पर उन्होंने सहमति जताई थी.
  • पटना के दक्षिण बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी की शुरुआत भी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में हुई थी.
  • नालंदा विश्वविद्यालय अधिनियम 2010 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान संसद में पारित किया गया था।

Advertisement